एमएलसी प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन, बीजेपी ने साधे एक तीर से दो निशाने
बहोरन लाल मौर्य ने बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया। उनके बहाने भाजपा ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य इस्तीफ से रिक्त हुई सीट पर बहोरन लाल मौर्य चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी से एमएलसी प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विधानसभा पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर समेत कई लोग मौजूद रहे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य का एमएलसी पद से इस्तीफा देने के बाद एक सीट रिक्त हो गई थी। सोमवार को बीजेपी ने पूर्व विधायक रहे बहोरन लाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। आज नामांकन आखिरी दिन उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है।
बहोरन के बहाने भाजपा ने एक तीर से साधे दो निशाने
बहोरनलाल मौर्य के नामांकन भरने से लोकसभा चुनाव में भाजपा से छिटके मौर्य मतदाताओं को साधने की कवायद तेज हो गई है। बहोरनलाल मौर्य 2022 के विधानसभा चुनाव में भोजीपुरा सीट पर सपा के शहजिल इस्लाम से हार गए थे। हार की बड़ी वजह भाजपा के बागी योगेश पटेल को बताया गया। टिकट न मिलने से नाराज योगेश पटेल बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे थे। हालांकि योगेश पटेल वापस भाजपा में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव में बड़ी तादाद में मौर्य मतदाता भाजपा से छिटक गया। बरेली व आंवला सीट पर मौर्य मतदाताओं के खिसकने से भाजपा चुनाव हार गई।
भाजपा ने 2027 के विधानसभा चुनाव की गोटियां सेट करनी शुरू कर दी। पूर्व मंत्री बहोरनलाल मौर्य को एमएलसी उम्मीदवार घोषित कर मौर्य मतदाताओं को संदेश देने की कोशिश की गई है। उधर, 2027 के विधानसभा चुनाव में भोजीपुरा में अब भाजपा किसी नए चेहरे पर दांव लगाएगी। बहोरनलाल मौर्य का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। बता दें कि बहोरनलाल मौर्य 1996 और 2017 में भाजपा के टिकट पर भोजीपुरा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी बधाई
बहोरन लाल को उम्मीदवार बनाने पर आंवला के जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बधाई दी। बहोरन लाल के आवास पर जाकर शुभकामनाएं दीं।