औरैया के भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना से मौत
यूपी में औरैया जिले से भाजपा के सदर विधायक रमेश दिवाकर की गुरुवार रात मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे। कई दिन पहले उनको गंभीर अवस्था मे मेरठ मेडिकल के कोविड वार्ड में...
Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, मेरठFri, 23 April 2021 09:14 AM
यूपी में औरैया जिले से भाजपा के सदर विधायक रमेश दिवाकर की गुरुवार रात मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे। कई दिन पहले उनको गंभीर अवस्था मे मेरठ मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। अब फेफड़ों तक संक्रमण पहुंचने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात विधायक की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों को निधन की आधिकारिक सूचना मेडिकल प्रशासन ने दी। नियम अनुसार, मेरठ में कोविड से होने वाली मौतों में मृतकों के अंतिम संस्कार सूरजकुंड शमशान घाट पर होता है। विधायक के शव का अंतिम संस्कार कहाँ होगा, इसे लेकर परिजन बातचीत कर रहे हैं।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।