Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP MLA Ramesh Diwakar of Auraiya dies from Corona

औरैया के भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना से मौत

यूपी में औरैया जिले से भाजपा के सदर विधायक रमेश दिवाकर की गुरुवार रात मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।  वह कोरोना संक्रमित थे। कई दिन पहले उनको गंभीर अवस्था मे मेरठ मेडिकल के कोविड वार्ड में...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, मेरठFri, 23 April 2021 09:14 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में औरैया जिले से भाजपा के सदर विधायक रमेश दिवाकर की गुरुवार रात मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।  वह कोरोना संक्रमित थे। कई दिन पहले उनको गंभीर अवस्था मे मेरठ मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। अब फेफड़ों तक संक्रमण पहुंचने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात विधायक की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों को निधन की आधिकारिक सूचना मेडिकल प्रशासन ने दी। नियम अनुसार, मेरठ में कोविड से होने वाली मौतों में मृतकों के अंतिम संस्कार सूरजकुंड शमशान घाट पर होता है। विधायक के शव का अंतिम संस्कार कहाँ होगा, इसे लेकर परिजन बातचीत कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें