Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP meeting regarding preparations for UP Nikay chunav many will get new responsibilities

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज, बुधवार को टीम भूपेंद्र की पहली मीटिंग, बंटेंगी जिम्मेदारियां

यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद भाजपा ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। आज होने वाली बैठक और पदाधिकारियों को दी जाने वाली नई जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा होगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 29 March 2023 04:34 PM
share Share

यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद भाजपा ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने घंटों इसे लेकर मंथन किया। इस दौरान बुधवार को होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक और पदाधिकारियों को दी जाने वाली नई जिम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा की गई।

भाजपा में चल रही सांगठनिक बदलाव की प्रक्रिया के बीच निकाय चुनावों ने दस्तक दे दी है। यूं तो पार्टी ने काफी पहले ही चुनावी तैयारियां शुरू कर दी थीं लेकिन हाईकोर्ट द्वारा चुनाव पर रोक लगाए जाने के बाद यह तैयारियां भी थम गई थीं। फिलहाल जिला और महानगर अध्यक्षों में बदलाव की प्रक्रिया निकाय चुनाव के चलते कुछ टलती नजर आ रही है। फिलहाल पार्टी अपना पूरा फोकस निकाय चुनाव पर ही करेगी। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की पहली औपचारिक बैठक बुधवार को होगी। इस बैठक में नये सिरे से पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएंगी।

पहले पार्टी ने सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों में एक-एक महामंत्री को प्रभारी नियुक्त कर रखा था। अब उनमें से तीन प्रभारी अश्वनी त्यागी, सुब्रत पाठक और जेपीएस राठौर संगठन का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में नये पदाधिकारियों को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिलों के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त होने हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें