Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big reshuffle UP before Lok Sabha elections Yogi government transferred 65 police officers including eight IPS

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने आठ आईपीएस समेत 65 पुलिस अफसरों का किया तबादला

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने सहायक पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस आयुक्त के पदों पर तैनात आठ आईपीएस समेत 65 पुलिस अफसरों का रविवार को तबादला कर दिया।

प्रमुख संवाददाता लखनऊSun, 28 Jan 2024 07:37 PM
share Share

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने सहायक पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस आयुक्त के पदों पर तैनात आठ आईपीएस समेत 65 पुलिस अफसरों का रविवार को तबादला कर दिया। इनमें प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) व अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अफसर शामिल हैं। आईपीएस अफसरों में सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज अभिनव त्यागी को एएसपी कुशीनगर व चिराग जैन को एएसपी ग्रामीण आजमगढ़, सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ आदित्य बंसल को एएसपी ग्रामीण मुजफ्फरनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी विक्रम दहिया को एएसपी पीलीभीत, सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा को एएसपी संभल, सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली अभिजीत कुमार को एएसपी फतेहपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर मानुष पारिक को एएसपी अंबेडकरनगर तथा सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर मनोज कुमार रावत को एएसपी गोंडा के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

पीपीएस अफसरों में एएसपी यातायात गोरखपुर श्याम देव को एएसपी बरेली, एएसपी-स्टाफ आफिसर एडीजी जोन प्रयागराज प्रवीन सिंह चौहान को एएसपी यातायात गोरखपुर, अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर दिनेश कुमार सिंह द्वितीय को एएसपी एसटीएफ लखनऊ, एएसपी पश्चिमी साइबर क्राइम गौतमबुद्धनगर कृष्णकांत सरोज को अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी, एएसपी नगर शाहजहांपुर सुधीर जायसवाल को एएसपी क्राइम गोरखपुर, एएसपी-स्टाफ आफिसर एडीजी जोन मेरठ अनिल कुमार प्रथम को एएसपी मैनपुरी, उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ शुएब इकबाल को एएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, एएसपी 112 मुख्यालय लखनऊ हरेन्द्र प्रताप यादव को उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ, एएसपी पीलीभीत अनिल कुमार यादव प्रथम को एएसपी आपरेशन चंदौली, एएसपी ग्रामीण मुजफ्फरनगर संजय कुमार चतुर्थ को एएसपी नगर शाहजहांपुर बनाया है। 

इसके अलावा अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर पवन गौतम को एएसपी लखीमपुर खीरी, उप सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर जोगेन्द्र लाल को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज, एएसपी यूपी 112 भीम कुमार गौतम को एएसपी देवरिया, एएसपी विशेष जांच मुख्यालय लखनऊ प्रेमचंद्र को एएसपी उन्नाव, एएसपी-स्टाफ आफिसर एडीजी जोन लखनऊ अनिल कुमार झा को एएसपी बलिया, एएसपी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ दिनेश कुमार पुरी को एएसपी 112 मुख्यालय लखनऊ तथा एएसपी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ श्वेता श्रीवास्तव को एएसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। एएसपी निवेश कटियार का एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय से एएसपी क्राइम गोरखपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही शासन ने पीपीएस सेवा के डीएसपी स्तर के 39 अफसरों का भी तबादला किया है।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें