Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big relief to the people waiting for passport in UP this decision brought about service centers

यूपी में पासपोर्ट के लिए इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत, सेवा केन्द्रों को लेकर आया यह फैसला

यूपी में पासपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। पासपोर्ट समय पर मिल जाए इसके लिए पासपोर्ट दफ्तर शनिवार की छुट्टी के दिन खुलेंगे। केन्द्रीय कार्यालयों में शनि को छुट्टी रहती है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 13 July 2023 04:05 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में पासपोर्ट के लिए इंतजार कर रहे लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। पासपोर्ट समय पर मिल जाए इसके लिए पासपोर्ट दफ्तर इस शनिवार की छुट्टी के दिन भी खुलेंगे। केन्द्रीय कार्यालयों में शनिवार और रविवार की छुट्टी रहती है। पासपोर्ट आवेदन काफी अधिक आ रहे हैं। लोगों को समय पर पासपोर्ट मुहैया कराने के लिए इस शनिवार को दफ्तर खोलने निर्णय हुआ है। पासपोर्ट सेवा केन्द्र और डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलेंगे। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी के अलावा 14 जिलों के केन्द्र शामिल हैं।

पासपोर्ट सेवा केन्द्र लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में इस दौरान सामान्य आवेदन लिए जाएंगे। गोरखपुर में केवल पीसीसी आवेदन जमा किए जाएंगे। साथ ही प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, बलरामपुर, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, अम्बेडकरनगर, बलिया, फतेहपुर, जौनपुर, सुलतानपुर, रायबरेली और उन्नाव के 14 डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों में सामान्य आवेदन और पीसीसी दोनों ही जमा किए जा सकेंगे। यह निर्णय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने लिया है।

अपॉइंटमेंट के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाएं
पासपोर्ट के लिए आपॉइंटमेंट बुक करने केलिए आवेदकों से पासपोर्ट सेवा की अधिकृत वेबसाइट पर फार्म जमा करना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन फार्म जमा किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें