Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big injury on former MLA Vijay Mishra property worth Rs 1 billion 13 crores including hospital house attached

पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर बड़ी चोट, अस्पताल-मकान समेत एक अरब 13 करोड़ की संपत्ति कुर्क

भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा के करीबियों पर बड़ी चोट की गई है। दिल्ली और प्रयागराज में अस्पताल और मकान समेत एक अरब 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 27 March 2024 09:25 PM
share Share

भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्रा के परिवार पर शासन-प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम भदोही के आदेश पर नई दिल्ली और प्रयागराज में स्थित अस्पताल और मकानों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया है। इसकी कीमत एक अरब 13 करोड़ पांच लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई से संबंधित में हड़कंप की स्थिति है। अपर पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि विजय मिश्रा ने अवैध तरीके से अर्जित धन से उक्त प्रापर्टी को बनाया था। 

बताया कि विजय मिश्रा ने पत्नी रामलली मिश्रा, बेटी सीमा मिश्रा, दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से सरिता विहार नई दिल्ली स्थित कोपिया बिल्डिंग के दूसरे तल पर नौ आधुनिक घर जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपये को खरीदा था। इसके अलावा आनंद लोक मकान नंबर 69 नई दिल्ली के प्रथम तल पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन जिसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपये खरीदी थी। सभी को डीएम भदोही के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया है। उक्त प्रापर्टी विष्णु मिश्रा के नाम से बाहुबली ने खरीदा थी।

बताया कि इसी तरह दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम पर प्रयागराज के बाघम्बरी गृह संस्थान योजना भवन संख्या 48 में तीन मंजिला मकान में साकेत अस्पताल संचालित करते थे। इसकी कीमत 35 करोड़ पांच लाख रुपये आंकी गई है। कहा कि अस्पताल व दोनों मकान मिलाकर एक अरब 13 करोड़ पांच लाख रुपये की प्रापर्टी को जब्त किया गया है।

विजय मिश्रा पर पिछले तीन सालों में लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पड़ोसी का मकान कब्जाने की शिकायतों के बाद शुरू हुई कार्रवाई के बाद उन पर गैंगरेप समेत कई मामले दर्ज किए गए। इस दौरान वह गिरफ्तारी के बचने के लिए फरार भी हो गए। पुलिस ने एमपी से विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया। इसके बाद उनकी पत्नी, बेटा, बेटी पर भी कई केस लाद दिए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें