Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big change in nursing recruitment exam this change was made first at the time of exam

नर्सिंग भर्ती परीक्षा में बड़ा फेरबदल, एग्जाम से ऐन वक्त पहले यह तब्दीली

लखनऊ केजीएमयू में नर्सिंग भर्ती परीक्षा में बड़ा फेरबदल किया गया है। अब भर्ती परीक्षा ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन होगी। केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Oct 2023 02:43 PM
share Share

लखनऊ केजीएमयू में नर्सिंग भर्ती परीक्षा में बड़ा फेरबदल किया गया है। परीक्षा से ऐन वक्त पहले यह तब्दीली की गई है। अब भर्ती परीक्षा ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन होगी। ओएमआर सीट पर अभ्यर्थियों को सवालों के जवाब देने होंगे। यह फैसला केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया।

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में 12 अक्तूबर को कार्यपरिषद की बैठक हुई। गुरुवार को बैठक के मिनट्स जारी किए गए। जून 2023 को केजीएमयू ने नर्सिंग ऑफिसर के 1291 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। देश भर से तकरीबन 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। टेंडर जीतने के बाद परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मैसर्स एडुटेस्ट को मिली। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए भर्ती प्रक्रिया होनी थी।

 परीक्षा कराने में दिक्कत

लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी भी एडुटेस्ट को मिली थी। परीक्षा में काफी गड़बड़ी उजागर हुई थी। इससे सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। देश के कई राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जाहिर की थी। उसके बाद परीक्षा केंद्रों में संशोधन हुआ था। पर, परीक्षा केंद्रों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हुई थी। कई केंद्रों पर परीक्षकों को बंधक बना लिया गया था। कम्प्यूटर आदि में भी खामियां मिली थी। इससे सबक लेते हुए केजीएमयू प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा कराने से तौबा कर लिया है। कार्यपरिषद में बताया गया है कि ज्यादातर आवेदक यूपी के हैं। एक से अधिक राज्यों में परीक्षा कराने में अड़चन आ सकती है।

नए अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका
भर्ती परीक्षा में बदलाव के मद्देनजर केजीएमयू प्रशासन ने नए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगने का भी फैसला किया है। साथ ही पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्रों में संशोधन का विकल्प भी मांगा जाएगा। इसके लिए सात दिनों की मोहलत दी जाएगी। तय समय में केजीएमयू का ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा। ताकि अभ्यर्थी आवेदन व परीक्षा केंद्र में संशोधन के लिए आवेदन कर सकें।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें