लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव, सफर पर निकलने से पहले जान लें ये बातें
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी उड़ानों के संचालन बदलाव किया गया है। घरेलू के बाद अब अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की आवाजाही भी अब नए टर्मिनल-3 से होगी।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी उड़ानों के संचालन बदलाव किया गया है। घरेलू के बाद अब अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की आवाजाही भी अब नए टर्मिनल-3 से होगी। आठ जून की सुबह छह बजे से अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन नए टर्मिनल से किया जाएगा।
थाई एयर एशिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, सऊदिया एयरलाइंस, ओमान एयर, फ्लाईनास, सलाम एयर और फ्लाई दुबई नए टर्मिनल से अपना संचालन शुरू करेंगे। इसके पूर्व 31 मार्च को घरेलू उड़ानों के लिए नए टर्मिनल-3 से परिचालन शुरू किया गया था। अभी तक अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पुराने टर्मिनल-1 से ही किया जा रहा है।
दूसरे चरण के अंत तक 1.3 करोड़ होगी यात्रियों की क्षमता
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि नए टर्मिनल के फेज-1 को 2400 रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसकी क्षमता 80 लाख सालाना यात्रियों की है। फेज-2 पूरा होने के बाद यह 1.3 करोड़ सालाना हो जाएगी। नया टर्मिनल-3 13,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।
तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड
नए टर्मिनल तक पहुंचने में कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए जगह-जगह सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। साथ ही साइनेज भी लगाए गए हैं ताकि यात्रियों या उनको लेने-छोड़ने आने वालों को कोई दिक्कत न होने पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।