यूपी: ट्रेन में सीट नहीं मिली तो ट्रैक पर आ गए भाकियू कार्यकर्ता, रोक दी नौचंदी एक्सप्रेस
कुंभ मेले में जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं का रेलवे सिटी स्टेशन पर उस समय गुस्सा भड़क गया, जब उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिली। उन्होंने हंगामा कर दिया। ट्रैक पर खड़े होकर नौचंदी एक्सप्रेस को रोक दिया।...
कुंभ मेले में जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं का रेलवे सिटी स्टेशन पर उस समय गुस्सा भड़क गया, जब उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिली। उन्होंने हंगामा कर दिया। ट्रैक पर खड़े होकर नौचंदी एक्सप्रेस को रोक दिया। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने भाकियू कार्यकर्ताओं को जैसे-तैसे समझाकर ट्रेन में सीट देकर बैठाया। उसके बाद ही वह प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
प्रयागराज में कुंभ मेले में भारतीय किसान यूनियन का चिंतन शिविर है। शिविर में शामिल होने के लिए देशभर के किसान जुटने शुरू हो गए हैं। यह तीन दिन तक प्रयागराज में चलेगा। शिविर में मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, खतौली समेत कई स्थानों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नौचंदी एक्सप्रेस और संगम से प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
मंगलवार को रेलवे सिटी स्टेशन पर भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया, जब उन्हें नौचंदी एक्सप्रेस में सीट तक नहीं मिली। लोगों ने हंगामा कर दिया। नौचंदी एक्सप्रेस को चलने नहीं दिया। रेलवे ट्रैक पर नौचंदी के आगे खड़े हो गए। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया तो नोकझोंक भी हो गई। बाद में जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने कार्यकर्ताओं को ट्रेन में सीट पर बैठाकर रवाना किया। उसके बाद ही मामला शांत हुआ।
उधर, भाकियू छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह व सतवीर सिंह जंगेठी, रविंद्र सिंह दौरालिया आदि का कहना है कि ट्रेन में सीटों के इंतजाम के लिए के लिए भाकियू की ईकाई ने रेलवे अधिकारियों से मांग की थी। किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रयागराज पहुंच रहे हैं, लेकिन किसानों को कोई दिक्कत हुई तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
आज रवाना होंगे नरेश टिकैत
प्रयागराज में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राकेश टिकैत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रयागराज के लिए आज रवाना होंगे।
जीआरपी प्रभारी किरनराज ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के लोग प्रयागराज जा रहे थे। नौचंदी में सीट को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में कार्यकर्ताओं को ट्रेन में बैठाकर भेजा गया।