Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Beware of Monkeypox Keep distance from pet animals ask for help calling this helpline number

मंकीपॉक्स से सावधान! पालतू जानवरों से दूरी बनाए रखें, इस नंबर पर कॉल कर मांग सकते हैं मदद

पालतू जानवरों से प्यार होता है। प्रेम बरकरार रखें लेकिन पूरी सावधानी संग। लापरवाही पर मंकीपॉक्स संक्रमण का खतरा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर फिर एडवाइजरी जारी की है। जानें हेल्पलाइन नंबर।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराSun, 7 Aug 2022 02:09 PM
share Share
Follow Us on

आगरा। पालतू जानवरों से प्यार होता है। प्रेम बरकरार रखें लेकिन पूरी सावधानी संग। लापरवाही पर मंकीपॉक्स संक्रमण का खतरा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर फिर एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंकीपाक्स जानवरों से होने या फैलने वाली बीमारी है। इसलिए फिलहाल बाहरी जानवरों से दूरी बनाकर रखना ही अच्छा रहेगा। जबकि पालतू पशुओं की बेहतर देखभाल की जरूरत है। उनका बाहर निकलना, दूसरे जानवरों के संपर्क में आना खतरनाक हो सकता है। 

इसके अलावा पालतू जानवर अगर बीमार हैं तो उन्हें तत्काल डाक्टर के पास ले जाएं। अगर वे संक्रमित हो गए हैं तो खुद को उनसे दूर रखें। कारण कि मंकीपॉक्स शरीर से निकले तरल पदार्थों से फैलता है। अगर किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण दिखें तो जल्द सीएमओ कार्यालय से संपर्क किया जाए।

इन नंबरों पर मिलेगी मदद
विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन पर जानकारी या मदद के लिए फोन किया जा सकता है। सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर 0562-2600412 या मोबाइल नंबर 9458569043 पर संपर्क किया जा सकता है। यह हेल्पलाइन 24 घंटों के लिए खोली गई है।

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
मंकीपॉक्स के खतरे के बीच यूपी में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को 906 नये मरीज मिले। राजधानी लखनऊ सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी के बाद अब अगस्त में मरीजों की संख्या में यह तेज इजाफा दर्ज हो रहा है। 

नये मरीजों की इस संख्या के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4612 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 634 मरीज इलाज के बाद कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। कोरोना के नये मरीज राज्य के किसी एक क्षेत्र विशेष में ना होकर कमोवेश हर हिस्से से हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में यह इजाफा पिछले करीब एक सप्ताह से हो रहा है। बुधवार को 786, गुरुवार को 887 तथा शुक्रवार को 882 नये मरीज मिले थे। अब शनिवार को नये मरीजों की संख्या 906 हो जाना चिंता का विषय है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें