बरेली में लाठीचार्ज से पहले उपद्रवियों ने की थी तमंचे से फायरिंग, सामने आया वीडियो
बरेली के जोगीनवादा में रविवार को हुए बवाल के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज से पहले का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक तमंचे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बरेली के जोगीनवादा में रविवार को हुए बवाल के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज से पहले का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक तमंचे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों की पहचान भी कर ली गई है। दोनों आरोपी मूल रूप से सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं और मौजूदा समय में बारादरी क्षेत्र में रहते हैं। उनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। वहीं, क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। आरएएफ-पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात है।
पिछले रविवार (23 जुलाई) को जोगीनवादा में गुसाईं गौंटिया से निकलने वाली कांवड़ यात्रा पर दूसरे समुदाय के धर्मस्थल के पास पथराव के बाद बवाल हो गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भी भेजा था। उसके बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था।
इस रविवार (30 जुलाई) को फिर से जोगीनवादा से कुछ लोग कांवड़ यात्रा निकलने की तैयारी में थे तो दूसरे समुदाय की महिलाएं अपने धर्मस्थल के सामने सड़क पर बैठकर धरना देने लगीं। महिलाओं को कहना था कि इस मार्ग से कांवड़ियों को जाने नहीं देंगे। डीएम-एसएसपी समेत प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे लेकिन बात नहीं बन सकी।
इस दौरान डीजे के पीछे से एक धमाके की आवाज हुई, जिसे तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने फायर बताया था। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़ भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए। इससे वहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह और सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह लगातार वहां कैंप कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को भाजपा के मंत्री व विधायक जोगीनवादा पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस की ओर से उन पर कोई ज्यादती नहीं होने दी जाएगी।
एसपी सिटी राहुल भाटी के अनुसार फायरिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में आरएएफ-पीएसी और पुलिस बल तैनात है। पुलिस व प्रशासन के अफसर लगातार गश्त कर रहे हैं। हालात पूरी तरह काबू में हैं।