Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bed of 500-rupee notes11 thousand bundles and transactions through slips many more revelations in Income tax raid in Agra shoe trader house

11 हजार गड्डियां, सीक्रेट पर्ची से लेनदेन, आगरा में IT के रेड में कई और चौंकाने वाले खुलासे से कारोबारियों में हड़कंप

यूपी के आगरा में जूता कारोबारी के ठिकानों पर 56 घंटे की रेड में चौंकाने वाले खुलासे हुए है। 11 हजार गड्डियां मिलीं हैं। कई पर्चियां मिलीं हैं। कुल मिलाकर लगभग 56 करोड़ रुपये की नगदी मिली।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, आगराTue, 21 May 2024 07:10 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जूता कारोबारी के ठिकानों पर 56 घंटे की छापेमारी में कुल मिलाकर लगभग 56 करोड़ रुपये की नगदी मिली है। यहां लगभग 53 करोड़ रुपये की नगदी विभाग ने गिन ली है। इस नगदी से कुल 11,200 गड्डियां बनीं जिनको सरकारी अभिरक्षा में पहुंचा दिया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इन इकाइयों द्वारा अपने रिटर्न में जो आय दिखाई जा रही, उसमें टर्नओवर का बड़ा हिस्सा छिपाया जा रहा है। आईटी को कुछ पर्चियां लगी है जिससे लेनदेन के सच बाहर आ सकते हैं। इससे कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

पर्ची हाथ लगने से जूता कारोबारी बेचैन

करोड़ों की संपत्ति जब्त होने की खबरों के बाद शहर के अनेक जूता कारोबारियों में बेचैनी देखी गई। अनेक लोग अपनी पर्ची आयकर विभाग के हाथ लगने की आशंका से डरे हुए हैं। वहीं अनेक लोगों को अपनी रकम फंसती नजर आ रही है। हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां छापा पड़ने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जिन कारोबारियों की पर्चियों को उन्होंने भुनाया था, उनका भुगतान कैसे होगा।

उधार की पर्चियों पर करोड़ों का कारोबार 
सन 2024 की आयकर सर्च में सामने आईं आगरा के फुटवियर उद्योग की पर्चियां कोई नई नहीं हैं। इनका अस्तित्व लगभग छह दशक पहले आया था। उस समय भी उधार का रुक्का लिखने की परंपरा थी। और उस समय पर्चियों को खरीदने वाले दलाल भी सक्रिय थे। इस सिस्टम ने पूरे सेक्टर को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। चंद रुपयों से दुकान चलाने वाले करोड़ों रुपये में खेलने लगे। आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. राजकुमार सामा की पुस्तक मेरी कहानी मेरी जुबानी में इसका विस्तार से वर्णन है। इसमें सामा ने लिखा है कि उन्होंने ही परचा सिस्टम शुरू किया। प्रिंटेड पर्ची पर सीरियल नंबर देते हुए दो या तीन महीने के बाद की तारीख पर लिखी हुई धनराशि देने का वायदा था। खास बात यह थी कि परचा कोई भी लेकर आ सकता था। उसको यह रकम मिल जाती थी।

60 घंटे में बोगस खरीद व खर्चों के 56 करोड़ बरामद
56 करोड़ रुपये की नगदी मिलने से अब तक सर्वाधिक चर्चित बनी आयकर की इस सर्च के लिए बोगस खरीद और खर्चों के क्लेम भी कारक बने। इन इकाइयों के द्वारा खरीद को अपंजीकृत व्यापारियों से किया गया और उसको सिस्टम या लेखा पुस्तकों का हिस्सा भी बनाया गया। विभाग के समक्ष दिए जाने वाले रिटर्न में बड़े पैमाने पर बोगस खर्च क्लेम किए गए। इसके कारण विभाग की शक की सुई इनकी तरफ घूम गई। आशंका जताई जा रही है कि इस सर्च के बाद परचा सिस्टम का अस्तित्व बरकरार रख पाना आसान नहीं होगा। एक बड़ी मुश्किल उन लोगों के लिए होगी जिनके द्वारा जारी परचे इन फुटवियर के यहां मिले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें