Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bds student suicide jumped from library roof minority commission asked detail report from ssp meerut police

सहपाठी के थप्‍पड़ पर बीडीएस छात्रा के सुसाइड को लेकर अल्‍पसंख्‍यक आयोग सख्‍त, एसएसपी से तलब की रिपोर्ट 

मेरठ के निजी मेडिकल कॉलेज में सहपाठी द्वारा की गई कथित छेड़छाड़ और थप्‍पड़ से दुखी होकर BDS छात्रा के सुसाइड करने का मामला अल्‍पसंख्‍यक आयोग तक पहुंच गया है। आयोग ने एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है।

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता, मेरठWed, 26 Oct 2022 06:14 AM
share Share

मेरठ के निजी मेडिकल कॉलेज में सहपाठी द्वारा की गई कथित छेड़छाड़ और थप्‍पड़ से दुखी होकर बीडीएस छात्रा के सुसाइड करने का मामला अल्‍पसंख्‍यक आयोग तक पहुंच गया है। आयोग ने इस सम्‍बन्‍ध में मेरठ के एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही दो नवंबर को संबंधित क्षेत्र के सीओ को आयोग में बुलाया गया है।

बता दें कि दिनों बीडीएस की छात्रा ने लाईब्रेरी की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया था। आरोप है कि सहपाठी द्वारा छेड़छाड़ किये जाने और थप्पड़ मारने से आहत होने पर छात्रा ने यह कदम उठाया। आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

साथी छात्र ने थप्‍पड़ मारा तो लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद गई बीडीएस छात्रा, दो दिन बाद मौत

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी को पत्र भेजकर संज्ञान लिये जाने की बात कही है। आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने कहा है कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट, आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई रिपोर्ट, दर्ज मुकदमों की धाराओं आदि के ब्योरे के साथ दो नवंबर को संबंधित क्षेत्र के सीओ को बुलाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें