Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bci strict ba llb seats reduced in allahabad University and 3 colleges

बीसीआई की सख्‍ती, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और 3 कॉलेजों में घटीं BA LLB की सीटें 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (CUET) के तहत बीए-एलएलबी में प्रवेश होगा। इसके लिए छह जुलाई से पंजीकरण शुरू है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है।

Ajay Singh अनिकेत यादव, प्रयागराजTue, 23 July 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की सख्ती के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध तीन संघटक कॉलेजों में बीएएलएलबी (लॉ फाइव ईयर इंट्रीग्रेटेड पाठ्यक्रम) में 90 सीटें घटा दी गई हैं। शैक्षिक सत्र 2024-25 में घटी सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे। वर्ष 2020 में इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) कोटा लागू कर 25 फीसदी सीटें बढ़ा कर प्रवेश लिए जा रहे थे। इविवि और सीएमपी में 30-30 और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज व एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 15-15 सीटें घटाई गई हैं। बीसीआई की आपत्ति के बाद सीटें घटाई गई हैं।

इविवि एवं संबद्ध कॉलेजों में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत बीए-एलएलबी में प्रवेश होगा। इसके लिए छह जुलाई से पंजीकरण शुरू है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है। उधर प्रवेश के लिए सीयूईटी के रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट आने पर सीयूईटी के स्कोर पर बीए-एलएलबी में प्रवेश होगा।

इविवि एवं सीएमपी में 120-120 सीटों पर प्रवेश हो रहे थे। वर्ष 2020 में ईडब्ल्यूएस कोटा लागू किया गया। इसके तहत 25 सीटें बढ़ाकर प्रवेश लिए जाने लगा। इविवि एवं सीएमपी में 120-120 के बजाय 150-150 सीटों पर प्रवेश लिए जाने लगे। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और एसएस खन्ना में 60-60 के बजाय 75-75 सीटों पर प्रवेश होने लगे।

आर्य कन्या कॉलेज में 120 सीटों पर होगा प्रवेश

नए सत्र में इविवि के एक और संबद्ध कॉलेज में बीए-एलएलबी की पढ़ाई होगी। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 से बीए-एलएलबी के 120 सीटों पर प्रवेश होगा। इसके लिए बीसीआई से मंजूरी मिल गई है।

क्‍या बोलीं पीआरओ 

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी का कोर्स बार काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस और निर्देशों के अंतर्गत ही चलता है और सीटों की संख्या इसी से निर्देशित होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें