Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Basti: rewarded teacher arrested for fraudulent job for 12 years

बस्ती: फर्जीवाड़ा कर 12 साल तक नौकरी करने वाला इनामी शिक्षक गिरफ्तार 

फर्जीवाड़ा कर बेसिक विभाग के परिषदीय स्कूल में 12 साल तक सहायक अध्यापक की नौकरी करने वाले नटवरलाल को पैकोलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Shivendra Singh हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 18 July 2022 05:57 PM
share Share
Follow Us on

फर्जीवाड़ा कर बेसिक विभाग के परिषदीय स्कूल में 12 साल तक सहायक अध्यापक की नौकरी करने वाले नटवरलाल को पैकोलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मई 2022 में विभागीय जांच में सच्चाई सामने के बाद आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि महराजगंज जनपद के शिक्षक भानुप्रताप यादव के प्रमाण पत्र पर नौकरी हथियाने वाले आरोपी का असली नाम रामगोपाल है। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपी रामगोपाल पर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। थानाध्यक्ष पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी गौर ओंकार नाथ वर्मा की तहरीर पर भानुप्रताप यादव सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलालाबाद गौर के खिलाफ कूटरचित शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में 14 मई 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था। टीम ने परसागना तिराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया है। विवेचना में सामने आया है कि आरोपी रामगोपाल दौलतपुर, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर का रहने वाला है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें