Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly: huge crowd in the market before the curfew

बरेली : कर्फ्यू से पहले मंडी में भारी भीड़, कोरोना से कैसे निपटेंगे?

शनिवार शाम को आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा लेकिन इससे पहले शनिवार सुबह करीब 09:30 बजे डेलापीर मंडी में भारी भीड़ रही। सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, बरेलीSat, 17 April 2021 10:23 AM
share Share

शनिवार शाम को आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा लेकिन इससे पहले शनिवार सुबह करीब 09:30 बजे डेलापीर मंडी में भारी भीड़ रही। सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी रही। 

मंडी के अंदर पैर रखने की जगह नहीं थी। शासन ने थोक की मंडियों में सुबह 04:00 बजे से 08:00 बजे तक डोर स्टेप डिलीवरी व अन्य लोडिंग अनलोडिंग के निर्देश दिए हैं। आठ बजे के बाद मंडी बंद करने के आदेश हैं। इसके बावजूद बरेली की सबसे बड़ी इज्जतनगर इलाके की डेलापीर मंडी में सुबह से भीड़ लगी हुई है। आने जाने वाले और गाड़ियों की लंबी लाइने लगी हैं। कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना कॉविड के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। पिछले साल भी डेलापीर मंडी से सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा बढ़ा था । इस बार भी डेलापीर मंडी में बेतहाशा भीड़ हो रही है।

डेलापीर मंडी में आता है दूसरे प्रदेशों से फल 

डेलापीर मंडी में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों से प्याज, अदरक और फल की सप्लाई होती है। इस वजह से मंडी में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। क्योंकि मंडी में कई राज्यों के लोग एक दिन में जमा होते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें