Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bareilly dm removed his facebook post after lucknow order in Kasganj violence

कासगंज हिंसाः बरेली डीएम को सीएम योगी ने किया तलब, फटकार पड़ी तो हटाई सोशल पोस्ट

कासगंज हिंसा को लेकर डीएम की फेसबुक पोस्ट ने बरेली से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक हंगामा बरपा दिया है। मोदी और योगी सरकार पर तंज कसने वाले डीएम के कई पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। सरकार की फजीहत होने पर...

बरेली। वरिष्ठ संवाददाता Tue, 30 Jan 2018 01:50 PM
share Share

कासगंज हिंसा को लेकर डीएम की फेसबुक पोस्ट ने बरेली से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक हंगामा बरपा दिया है। मोदी और योगी सरकार पर तंज कसने वाले डीएम के कई पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। सरकार की फजीहत होने पर लखनऊ से पड़ी फटकार के बाद डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह ने 28 जनवरी को फेसबुक पर की गई अपनी पोस्ट को हटा लिया है। इतना ही नहीं उन्हें मुख्यमंत्री ने तलब भी किया है। 

शनिवार रात करीब दस बजे डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज में हिंसा के बाद बरेली पर टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि अजीव रिवाज बन गया है। पहले मुस्लिम मोहल्लों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये घुस जाओ, फिर हंगामा करो। क्या वे पाकिस्तानी हैं। ऐसा ही बरेली के अलीगंज इलाके के खैलम में हुआ था।

Kasganj violence

डीएम की फेसबुक टिप्पणी के बाद बरेली की सियासत में भी हंगामा मच गया है। डीएम से नाराज भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को भेजी है। भाजपा संगठन से लेकर सरकार तक खलबली मचने के बाद लखनऊ से डीएम की फटकार लगाई गई। जिसके बाद डीएम ने अपनी विवादित पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें