लखनऊ में फिर से सैलून और पार्लर खुले तो मालिकों ने डीएम को कहा थैंक्स,पीपीई किट पहनकर कर रहे हेयर कटिंग
लखनऊ में नाई की दुकानें और सैलून-पार्लर फिर से खुल गए हैं। सैलून मालिकों ने जिला प्रशासन इस फैसले पर जिला मजिस्ट्रेट को शुक्रिया कहा है। सैलून मालिकों ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सारी...
लखनऊ में नाई की दुकानें और सैलून-पार्लर फिर से खुल गए हैं। सैलून मालिकों ने जिला प्रशासन इस फैसले पर जिला मजिस्ट्रेट को शुक्रिया कहा है। सैलून मालिकों ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सारी गाइडलाइनों का पालन हो रहा है। बिना मास्क के किसी ग्राहकों को सैलून घूसने नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कस्टमर को नंबर आने पर ही दुकान आने की अनुमति दी जाती है।
सैलून में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हैं। सभी कर्मचारी पीपीई किट पहनते हैं या अपने को पूरी तरह से कवर रखते हैं। सैलून में कुर्सियों के इस्तेमाल के बाद उन्हें सैनेटाइज किया जाता है।
Barber shops & salons reopened in Lucknow after district administration gave permission on May 21. A salon owner says, "I am thankful to the District Magistrate for taking this decision. We don't allow entry of clients without masks & follow other guidelines too in the salon." pic.twitter.com/HBJxwbflO4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2020
लखनऊ में 21 से खुले सैलून और ब्लूटी पार्लर, ऑटो और टेम्पो नहीं चले
आपको बता दें कि लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने व्यापार संगठनों के साथ बैठक के बाद नए दिशा निर्देश जारी किए थे कि 21 मई से सैलून या पार्लर सिर्फ हेयर कटिंग के लिए खोले जा सकेंगे। डीएम ने कहा था कि सैलून या पार्लर सिर्फ हेयर कटिंग के लिए खोले जा सकेंगे। एक समय एक ग्राहक ही प्रवेश कर सकेगा। हेयर कटिंग करने वाले को हेड कवर, मास्क, दस्ताने और फेस शील्ड का प्रयोग अनिवार्य होगा। एक ग्राहक के बाद सेवा देने वाले बदल दिए जाएंगे। यहां भी रजिस्टर बनेगा। प्रवेश करने वाले का नाम, पता, मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। बिना मास्क प्रवेश नहीं मिलेगा।