बांदाः शोहदों की छींटाकशी व धमकी से सहमी 10वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल, अलग-अलग नंबर से फोन करके तंग कर रहा युवक
बांदा में कमासिन थाना क्षेत्र की एक छात्रा शोहदों से इतनी सहमी है कि उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है। अलग-अलग नंबर से फोनकर छात्रा और उसकी मां को शोहदे धमका रहे हैं। पीड़िता की मां की तहरीर पर दो आरोपितों...
बांदा में कमासिन थाना क्षेत्र की एक छात्रा शोहदों से इतनी सहमी है कि उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है। अलग-अलग नंबर से फोनकर छात्रा और उसकी मां को शोहदे धमका रहे हैं। पीड़िता की मां की तहरीर पर दो आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
क्षेत्र निवासी महिला के मुताबिक, बेटी कक्षा 10 की छात्रा है और क्षेत्र के ही एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। क्षेत्र के दो शोहदे बेटी को तंग करते हैं। करीब माहभर पहले स्कूल जाते वक्त रास्ते में बाइक लगाकर शोहदों ने बेटी से छींटाकशी और छेड़छाड़ की थी। बेटी स्कूल न जाकर घर लौट आई और आरोपितों की हरकत बताई। शोहदों को समझाने की कोशिश की तो दोनों ने बेटी की जिंदगी तबाह करने की धमकी दी।
बेटी जब कभी स्कूल जाती तो दोनों शोहदे बाइक से उसका पीछा करते हैं, इससे सहमी बेटी ने स्कूल छोड़ दिया है। अब शोहदे अलग-अलग नंबर से कॉल कर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं और धमकी देते हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत कमासिन थाने में की। कमासिन पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
घर के बाहर लगाते चक्कर
पीड़िता की मां के मुताबिक, आरोपित बेटी को बदनाम करने की नीयत से नाते-रिश्तेदारी में भी फोनकर कर रहे हैं। रोजाना बाइक से घर के चक्कर लगाते हैं और तरह-तरह के गाने गाते हैं। विरोध पर गालीगलौज करते हैं, दोनों आरोपित दबंग हैं। उनकी हरकतों के चलते बेटी घर में कैद होकर रह गई और पूरा परिवार सहमा है।