Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Banda : Bike caught fire after collision with truck three burnt alive

बांदा : ट्रक से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, तीन जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के बांदा से सटे महोबा जिले के कबरई कस्बे में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गयी और एक बच्चे सहित तीन लोग जिंदा...

Shivendra Singh एजेंसी, बांदा।Sun, 6 Oct 2019 07:53 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बांदा से सटे महोबा जिले के कबरई कस्बे में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गयी और एक बच्चे सहित तीन लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जटाशंकर राव ने बताया कि शनिवार की शाम कबरई कस्बा के राजीव नगर निवासी अनिल प्रजापति (25) अपने चार साल के बेटे और साथी बिज्जू (17) के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर हमीरपुर जिले के रीवन गांव से अपने घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर कबरई कस्बे में ताज क्रशर प्लांट के पास महोबा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी फट गई और उसमें आग लग गयी, जिससे तीनों मोटरसाइकिल सवार जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से आग बुझाई और जले हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आंशिक रूप से जले ट्रक और पूर्णरूप से जली मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। मोटरसाइकिल सवार हेलमेट नही लगाए हुए थे। घटना की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें