कचहरी से जेल तक पुलिस टीम के पीछे थे बाहुबली राजन तिवारी के करीबी, शिकंजा कसने की तैयारी
बाहुबली और पूर्व विधायक राजन तिवारी के करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। कचहरी से जेल तक उन्होंने पुलिस टीम का पीछा किया। अब ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
बाहुबली और पूर्व विधायक राजन तिवारी को गोरखपुर में कचहरी से जेल ले जाते वक्त उनके करीबी पुलिस टीम के पीछे लगे रहे। अब पुलिस उन पर और बाहुबली के कई अन्य खास लोगों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने इन लोगों की पहचान शुरू कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। पहचान के आधार पर इनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जा सकता है।
यही नहीं फतेहगढ़ जेल में मुलाकात करने वालों पर भी नजर रखने का निर्देश है। उधर, सोमवार को राजन तिवारी के जमानत की अर्जी पड़ने की चर्चा रही। पुलिस की भी इस पर नजर थी, लेकिन कोई अर्जी दाखिल नहीं की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक राजन तिवारी पक्ष ने हाईकोर्ट का रूख किया है। हालांकि पुलिस ने वहां भी अपना पक्ष रखने की तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व विधायक राजन तिवारी को पिछले सप्ताह गुरुवार को गोरखपुर पुलिस ने गैर जमानती वारंट में बिहार के रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी, 2 बार जमानत जब्त हुई है, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी का विवादित बयान
उसी दिन राजन को गोरखपुर में गैंगेस्टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। राजन तिवारी को इससे पहले वर्ष 2012 से लेकर 2014 में गोरखपुर जेल में रखा गया था। यही नहीं कचहरी से जेल ले जाते समय राजन ने चार पुलिस कर्मियों को गाली भी दी थी और जेल से छूटने के बाद जान से मारने की धमकी तक दी थी। इस मामले में कैंट थाने में पुलिस कर्मियों की तहरीर पर केस दर्ज किया है।