Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bahubali ex mla rajan tiwari closed alias are on police target in uttar pradesh court to jail fatehgarh

कचहरी से जेल तक पुलिस टीम के पीछे थे बाहुबली राजन तिवारी के करीबी, शिकंजा कसने की तैयारी 

बाहुबली और पूर्व विधायक राजन तिवारी के करीबि‍यों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। कचहरी से जेल तक उन्‍होंने पुलिस टीम का पीछा किया। अब ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 23 Aug 2022 01:55 PM
share Share
Follow Us on

बाहुबली और पूर्व विधायक राजन तिवारी को गोरखपुर में कचहरी से जेल ले जाते वक्‍त उनके करीबी पुलिस टीम के पीछे लगे रहे। अब पुलिस उन पर और बाहुबली के कई अन्‍य खास लोगों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने इन लोगों की पहचान शुरू कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। पहचान के आधार पर इनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जा सकता है। 

यही नहीं फतेहगढ़ जेल में मुलाकात करने वालों पर भी नजर रखने का निर्देश है। उधर, सोमवार को राजन तिवारी के जमानत की अर्जी पड़ने की चर्चा रही। पुलिस की भी इस पर नजर थी, लेकिन कोई अर्जी दाखिल नहीं की गई थी।

सूत्रों के मुताबिक राजन तिवारी पक्ष ने हाईकोर्ट का रूख किया है। हालांकि पुलिस ने वहां भी अपना पक्ष रखने की तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व विधायक राजन तिवारी को पिछले सप्ताह गुरुवार को गोरखपुर पुलिस ने गैर जमानती वारंट में बिहार के रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। 

उसी दिन राजन को गोरखपुर में गैंगेस्टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। राजन तिवारी को इससे पहले वर्ष 2012 से लेकर 2014 में गोरखपुर जेल में रखा गया था। यही नहीं कचहरी से जेल ले जाते समय राजन ने चार पुलिस कर्मियों को गाली भी दी थी और जेल से छूटने के बाद जान से मारने की धमकी तक दी थी। इस मामले में कैंट थाने में पुलिस कर्मियों की तहरीर पर केस दर्ज किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें