Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़badaun neekanth temple vs jama mosque case hearing in court today

बदायूं में नीलकंठ महादेव का मंदिर या जामा मस्जिद, आज होगी सुनवाई 

यूपी के बदायूं में नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद मामले में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। इंतजामिया कमेटी इस मामले में अपना पक्ष रख सकती है। हिंदू महासभा ने प्रमाण देने का दावा किया है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, बदायूंTue, 4 Oct 2022 11:25 AM
share Share

यूपी के बदायूं के नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मुकदमे के मामले में कोर्ट ने सुनवाई मंगलवार चार अक्‍टूबर को होगी। पिछली तारीख 15 सितंबर को वादी द्वारा विपक्षियों को मुकदमे की प्रति देने के आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए चार अक्तूबर की तारीख तय की थी। इंतजामिया कमेटी इस मामले में अपना पक्ष रख सकती है, जबकि अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से इस मामले से जुड़े प्रमाण देने का दावा पहले ही किया है।

सिविल जज सीनियर डिवीजन बदायूं की कोर्ट में नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद का दावा दायर की अनुमति मिलने के बाद 25 सितंबर गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई होनी थी, यह केस सिविल कोर्ट बदायूं में चलाया जाये या नहीं। जिस पर जामा मस्जिद पक्ष की ओर से आपत्ति दाखिल की गयी। कहा, उन्हें मुकदमे की कॉपी प्राप्त नहीं कराई गयी है। कोर्ट ने इस मामले में नीलकंठ महादेव पक्ष के अधिवक्ताओं से विपक्षी को मुकदमे की कॉपी देने के आदेश दिये।

वहीं, नीलकंठ महादेव पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट मे आपत्ति दाखिल की थी अब तक जामा मस्जिद पक्ष की ओर से मूल वाद में कोई आपत्ति दाखिल नहीं की गयी है सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए चार अक्तूबर की तारीख नियत की थी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें