आम्रपाली दुबे के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले दिनेश लाल यादव निरहुआ, भेंट की भगवान राम की मूर्ति
आजमगढ़ से चुनाव जीतने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav N) पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव भी मौजूद रहे।
आजमगढ़ उपचुनाव जीतने वाले नव-निर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धनुर्धर भगवान राम की प्रतिमा सीएम को भेंट की। निरहुआ के साथ भोजपुरी कलाकार प्रवेश लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी मौजूद रही। आम्रपाली दुबे ने निरहुआ की जीत के बाद गाना गाकर चर्चा में आई थी जिसके बोल थे अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटे रहे... इसका मतलब ये हुआ कि आजमगढ़ में चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव गायब हो गए लेकिन निरहुआ चुनाव हारने के बाद भी आजमगढ़ में डटे रहे।
गौरतलब है कि हाल ही में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराकर जीत दर्ज की थी। दिनेश लाल यादव पहली बार चुनाव जीते हैं। इससे पहले उन्होंने आजमगढ़ सीट से ही साल 2019 में अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उस चुनाव में वो करीब साढ़े चार लाख वोटों से चुनाव हार गए थे।
अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ सीट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने दोबारा बीजेपी के चुनाव जिन्ह पर चुनाव लड़ा और इस बार जीत दर्ज करने में कामयाब हुए। चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यनगढ़ कब हो रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि इसका फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ ही लेंगे।