Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Azam Khan was questioned by ED for third consecutive day many questions raised inside jail at Money laundering case

मनी लॉंड्रिंग केस: लगातार तीसरे दिन भी आजम खान से ईडी ने की पूछताछ, जेल के भीतर हुए कई सवाल

मनी लॉड्रिंग मामले में रामपुर से सपा सांसद मोहम्म्द आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )की दो टीमों ने बुधवार को दो चरणों में आकर सांसद से पूछताछ की। विशेष बैरक में जांच का...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 22 Sep 2021 02:45 PM
share Share

मनी लॉड्रिंग मामले में रामपुर से सपा सांसद मोहम्म्द आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )की दो टीमों ने बुधवार को दो चरणों में आकर सांसद से पूछताछ की। विशेष बैरक में जांच का क्रम करीब पांच घण्टे तक चला। इस दौरान सांसद पर दर्ज अभियोग से जुड़े साक्ष्यों को भी खंगाला गया। रामपुर सांसद आजम खां पर मनी लॉड्रिंग के तहत दो दिनों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। बुधवार करीब 11 बजे प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की एक टीम सीतापुर पहुंची। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार ने ईडी टीम को विशेष बैरक तक पहुंचाया, जहां रामपुर सांसद आजम खां से पूछताछ शुरू की। जांच का क्रम अभी चल ही रहा था कि करीब 12 बजे ईडी की एक और टीम आ गई। इनको भी कारागार अधिकारियों ने विशेष बैरक की राह दिखाई।

बैरक में पहुंचकर मनी लॉड्रिंग के दर्ज अभियोग को लेकर तमाम से साक्ष्यों को खंगाला गया। टीम में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर चंदन पोगलिया, असिस्टेंट डायरेक्टर व मामले के विवेचक पंकज कुमार त्रिपाठी शामिल थे। जानकारों की मानें तो जांच के हिस्से में सांसद से अभियोग से जुड़े मामले में कुछ करीबियों के बारे में जानकारी ली गई। सिलसिलेवार हुई जांच में बयान भी दर्ज हुए। दोनों टीमों की जांच का क्रम करीब चार बजे तक चला। शाम करीब चार बजकर सात मिनट पर ईडी की टीम बाहर आई और अपने वाहनों से वापस लखनऊ लौट गई।  

अब्दुल्ला से नहीं हुई पूछताछ 

रामपुर सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम खां से कोई भी पूछताछ नहीं की गई। सांसद से शुरू हुई पूछताछ के पहले पुत्र अब्दुल्ला को बैरक से हटा दिया गया। जांच के समय ईडी टीम के अलावा बैरक में कोई भी मौजूद नहीं था।    

अगला लेखऐप पर पढ़ें