Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Azam Khan sitapur jail Akhilesh ministers congress leader Samajwadi Party

आजम खान ने अखिलेश यादव के दूत को रखा दूर, प्रियंका गांधी के करीबी को खिलाया खजूर; सपा में खलबली

सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक आजम जहां अन्य पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं तो वहीं सपा के एक प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने बिना मिले ही लौटा दिया। इससे समाजवादी पार्टी के खेमे में खलबली मच गई।

Shivendra Singh लाइव हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 26 April 2022 10:35 PM
share Share

बीते 26 महीनों से सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक आजम खां इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासत के केंद्र में हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी की भनक लगते ही कई दल आजम खां पर डोरे डाल रहे हैं। इन सबके बीच आजम जहां जेल में अन्य पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं, खजूर और पानी पिला रहे हैं तो वहीं सपा के एक प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने बिना मिले ही लौटा दिया। आजम के इस रवैये से समाजवादी पार्टी के खेमे में खलबली मच गई। 

जानकारी के अनुसार, अखिलेश से नाराजगी के बीच कई प्रमुख पार्टियों में आजम खां को अपने पाले में लेने की होड़ सी मच गई है। रामपुर में आजम खां की पत्नी तथा बेटों से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के भेंट की तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आजम खां से सीतापुर जेल में जाकर करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री भी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सीतापुर जेल पहुंचे लेकिन आजम खां ने इनके भेंट करने से इन्कार कर दिया। 

प्रमोद कृष्णम ने कहा, आजम संग ज्यादती हुई है

इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम नेआजम खां से मुलाकात करने सीतापुर पहुंचे। उन्होंने 29 मिनट तक आजम खान से बातचीत की। इस दौरान आजम खान ने जेल में ही उन्हें खजूर और पानी दिया है तो कांग्रेस नेता ने उन्हें गीता भेंट की। जेल से निकलने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि आजम खान की सेहत ठीक नहीं है, उन पर जुल्म और ज्यादती हुई है। वह देश के बड़े नेता है। उनके साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्यक्तिगत तौर पर इस मामले में संवेदनशील तरीके के व्यवहार की अपेक्षा की है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें