Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Azam Khan health deteriorated again team of doctors called to Sitapur Jail

सीतापुर जेल में बंद आजम खान की फिर बिगड़ी तबीयत, लखनऊ मेंदाता में हुए भर्ती

सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत सोमवार सुबह फिर बिगड़ गई। जेल अधीक्षक के अनुसार, उनका ऑक्सीजन लेवल 90 है जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही...

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम , सीतापुरMon, 19 July 2021 03:37 PM
share Share

सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत सोमवार सुबह फिर बिगड़ गई। जेल अधीक्षक के अनुसार, उनका ऑक्सीजन लेवल 90 है जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।  उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।

सीतापुर जिला कारागार के जेलर आरएस यादव ने बताया कि आजम को आज सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी जांच की, तो उनका 'ऑक्सीजन का स्तर कम पाया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के अस्पताल ले जाने की सलाह दी ।

उन्होंने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया है, जहां कुछ दिन पहले भी उनका इलाज चला था। आजम को पुलिस सुरक्षा के साथ एक एम्बुलेंस में दोपहर करीब दो बजे लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

गौरतलब है कि धोखाधड़ी तथा कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला इस साल मई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित पाए जाने के बाद भी उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें