आजम खान को मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, सीतापुर जेल भेजा गया
लखनऊ मेदान्ता हॉस्पिटल भर्ती पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को शुक्रवार दोपहर छुट्टी कर दी गई। सीतापुर पुलिस की निगरानी में हॉस्पिटल ने आजम को सौंप दिया। पुलिस उन्हें भारी सुरक्षा में लेकर...
लखनऊ मेदान्ता हॉस्पिटल भर्ती पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को शुक्रवार दोपहर छुट्टी कर दी गई। सीतापुर पुलिस की निगरानी में हॉस्पिटल ने आजम को सौंप दिया। पुलिस उन्हें भारी सुरक्षा में लेकर जाकर सीतापुर जेल में दाखिल करेगी।
मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि आजम खान की सेहत में सुधार होने पर छुट्टी कर दी गई है।आगे जरूरत पड़ने पर वह फॉलोअप पर आ सकते हैं। आजम 19 जुलाई को मेदान्ता में दोबारा भर्ती हुए थे।
संक्रमित होने पर मई में भर्ती हुए थे
कोरोना संक्रमित आजम खान की नौ मई को सीतापुर जेल में तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। उनके बेटा भी पॉजिटिव था। साथ में दोनों लोग मेदान्ता भर्ती हुए थे। 13 जुलाई को आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला को मेदान्ता अस्पताल से छुट्टी मिलने सीतापुर जेल भेजा गया था।