Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya Verdict: Seeing peace in the atmosphere markets opened in Lucknow from noon

Ayodhya Verdict : माहौल में शांति देख लखनऊ में दोपहर से खुलने लगे बाजार

तहजीब और मिठास का पहचान रखने वाले लखनऊ में अयोध्या फैसले के बाद पूरी तरह शांति रही। अदालती फैसला आने से पहले हो रही आशंकाओं के बादल छटते ही शहर के बाजार दोपहर बाद अपनी रंगत में आना शुरू हो गए। इसके...

Deep Pandey वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊ Sat, 9 Nov 2019 03:56 PM
share Share
Follow Us on

तहजीब और मिठास का पहचान रखने वाले लखनऊ में अयोध्या फैसले के बाद पूरी तरह शांति रही। अदालती फैसला आने से पहले हो रही आशंकाओं के बादल छटते ही शहर के बाजार दोपहर बाद अपनी रंगत में आना शुरू हो गए। इसके लिए कई व्यापारिक संगठनों ने कारोबारियों से अपनी दुकानें खोलने की अपील भी की। हालांकि रोजाना की तरह बाजारों और मॉल में नाममात्र के ही ग्राहक पहुंचे। 

अदालती फैसले को ठिठककर सुना बाजारों ने

11.22 भूतनाथ बाजार
अयोध्या विवाद पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले को सुनने के लिए शहर के मुख्य बाजार देर से खुले। सुबह 11.22 बजे भूतनाथ बाजार में चाय-नाश्ते के साथ एक-दो अन्य दुकानें ही खुली। भूतनाथ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन बाजार और शहर के माहौल पर नजर बनाए हुए है। व्यापारी भी माहौल को देखकर ही दुकानें खोलेंगे।

11.25 हजरतगंज
शहर की सबसे पॉश बाजार हजरतगंज में भी सुबह दुकानें लगभग बंद ही रहीं। यहां की बाजार दोपहर एक बजे तक भी पूरी तरह नहीं खुल सकी। हालांकि जनपथ मार्केट में लगभग 60 फीसदी दुकानें एक बजे तक खुल चुकी थी। लेकिन खरीदारी यहां भी नहीं दिखाई दिए। 

11.31 चौक बाजार
चौक में सर्राफा और चिकन बाजार भी दोपहर तक नहीं खुला। लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदीश जैन ने बताया कि बाजार और शहर का माहौल देखने के बाद ही बाजार खुलेगा। वहीं संगठन के महामंत्री विनोद महेश्वरी ने कहा कि बाजार को खोलने के लिए कारोबारियों से अपील की गई है। बाजार में उन्होंने पुलिस बल के साथ घूमकर शांति बनाए रखने की अपील भी की।

11.39 कैसरबाग चौराहा
आम दिनों की तरह जाम से जूझने वाला कैसरबाग चौराहे पर चारों ओर केवल पुलिसकर्मी ही दिखाई दे रहे हैं। चौराहे से नजीराबाद, लाटूश रोड, ओडियन रोड, जयभारत रोड और कैसरबाग बस अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क पर सन्नाटा फैला रहा। 

11.48 मुंशी पुलिया चौराहा
इन्दिरानगर के मुंशीपुलिया चौराहे पर चाय और नाश्ते की दुकानों पर कुछ भीड़ दिखी। हालांकि फैसले को देखते हुए लोग इस मामले पर कुछ भी बात करने से बचते रहे। 

11.50 अमीनाबाद
नजीराबाद, अमीनाबाद, श्रीराम रोड, गड़बड़झाला, फतेहगंज और गणेशगंज के साथ ही लाटूश रोड पर दोपहर तक सन्नाटा ही पसरा रहा। अमीनाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कपूर और महामंत्री राजीव बाजपेयी ने दोपहर बाद यहां के कारोबारियों को फोन करके दुकान खोलने की अपील जारी की। उनका कहना था कि जब बाजार खुलेंगे तो तनाव भी घटेगा और लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे।

12.04 आलमबाग
आम दिनों की तरह भीड़ और जाम से परेशान आलमबाग में आज यदा-कदा ही लोग दिखाई दिए। इसमें भी चाय-नाश्ते की दुकानों पर भी कुछ भीड़ दिखी। चन्दरनगर और आलमबाग-कानपुर रोड की मुख्य बाजार पूरी तरह से खुला होने के बावजूद यहां पर ग्राहक और लोग नहीं दिखाई दिए। 

शहर के मॉल में भी नहीं दिखे लोग
गोमतीनगर के फन और आयनॉक्स मॉल सुबह से ही खुल गए। इन मॉल में सभी दुकानें खुलने के बावजूद ग्राहक और घूमने वाले कम ही दिखे। फन मॉल का स्पेंसर भी लगभग खाली ही रहा। वहीं सहारागंज मॉल में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। भारी पुलिस बल मॉल परिसर में मौजूद रहा। हालांकि मॉल में ग्राहक की कमी रही।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें