Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya: Two sharp shooters arrested for killing a betel nut in Barabanki

अयोध्या : सुपारी लेकर बाराबंकी में हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटर गिरफ्तार

सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटरों को पटरंगा पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया।पुलिस को ये सफलता डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार द्वारा छेड़े गए अभियान के क्रम में  मिली है। एसएसपी ने सुपारी...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अयोध्याFri, 25 Sep 2020 01:58 PM
share Share
Follow Us on

सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटरों को पटरंगा पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया।पुलिस को ये सफलता डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार द्वारा छेड़े गए अभियान के क्रम में  मिली है। एसएसपी ने सुपारी किलर को दबोचने वाली टीम को पांच हजार का इनाम दिया है।

 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में पटरंगा एसओ रतन शर्मा के साथ पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था।चेकिंग के द्वारा एक मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी में दोनों के पास से दो अवैध तमंचा व छह जिंदा कारतूस सहित एक लाख रुपये नगद बरामद हुए।एसओ दोनों को हिरासत में लेते हुए थाने लाया जहां कड़ाई से पूछताछ करने के बाद दोनो संदिग्ध युवक शार्प शूटर निकले जो छह लाख रुपये की सुपारी लेकर बघौली, थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी निवासी दिनेश द्विवेदी की हत्या करने जा रहे थे। इन्हें पटरंगा पुलिस द्वारा बीच रास्ते मे ही दबोच लिया गया।पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।पटरंगा पुलिस की सक्रियता से एक निर्दोष आदमी की जान बच गई।एसएसपी ने पटरंगा एसओ रतन शर्मा व उनकी टीम को बधाई देते हुए उन्हें पांच हजार का इनाम दिया 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें