आप भी अयोध्या जाने का बना रहे हैं प्लान, तो श्रीराम जन्मभूमि के अलावा इन स्थानों पर जाना न भूलें, ये हैं टॉप टूरिस्ट प्लेस
आप भी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो रामनगरी के इन स्थानों पर जाना न भूलें। कनक भवन, हनुमान गढ़ी, जैन मंदिर समेत ये अयोध्या के खास टूरिस्ट प्लेस हैं।
Ayodhya Top Tourist Place: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। इस मौके पर एक्टर-एक्ट्रेस, वीवीआई गेस्ट, नेता और लाखों की संख्या में साधू-संत इस आयोजन के साक्षी बने। इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी से ही आम लोगों के लिए मंदिर के दरवाजे खोल दिये गए। इससे मंगलवार को रामभक्तों का का हुजूम उमड़ पड़ा। दोपहर तक ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। अगर आप भी अयोध्या घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राम मंदिर के अलावा इन स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कनक भवन
राम मंदिर के अलवा कनक भवन भी घूमने के लिए बेस्ट है। इसे लेकर ऐसी मान्यता है कि माता कैकेयी ने भगवान राम और देवी सीता को उपहार के तौर पर दिया था ये राम का व्यक्तिगत पहल था। हालांकि बाद में विक्रमादित्य ने इसा जीर्णोद्धार कराया। इसके अलावा यूपी पर्यटन विभाग की साइट के मुताबिक कनक भवन का निर्माण टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) की रानी वृषभानु कुंवारी ने साल 1891 में करवाया था। इस मंदिर में देवी सीता और भगवान राम और उनके तीनों भाइयों की मूर्ति यहां स्थापित है।
त्रेता के ठाकुर
त्रेता के ठाकुर को काले राम के मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां भगवान राम ने अश्वमेघ यज्ञ कराया था। तीन शताब्दी पूर्व कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के राजा ने इस मंदिर का निर्माण कराया। जिसे बाद में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने जीर्णोद्धार करवाया। यहां भगवान की मूर्ति काले पत्थर की है।
हनुमान गढ़ी
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूर भगवान हनुमान का प्रसिद्ध मंदिर है। इसका निर्माण विक्रमादित्य ने करवाया था। ऐसी मान्यता है कि हनुमान कोतवाल के रूप में अयोध्या की रक्षा करते हैं। यहां गर्भगृह में अंजनी के साथ बाल हनुमान की मूर्ति है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि मंदिर में पूजा अर्चना से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
राम की पैड़ी
सरयू नदी के किनारे कई घाट हैं। इनमें से ही एक राम की पैड़ी है। यहां अक्सर लोग स्नान करने आते हैं। रात के समय यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत लगता है। श्रद्धालुओं का ऐसा मानना है कि यहां डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं।
गुलाब बाड़ी
अयोध्या का गुलाब बाड़ी गुलाबों का एक बगीचा है। इसके अंदर शुजाऊद्दौल और उसके परिवार का मकबरा है। इस परुसर में प्रवेश के लिए दो बड़े द्वार हैं। यहां पानी की नहरे और फव्वारे देखने को मिल जाएंगी। इस स्थान को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यहां से एक सुरंग लखनऊ के पोखर को जाती थी। जिसका उपयोग नवाब छुपने के लिए करते थे।
बहू बेगम का मकबरा
नवाब शुजाऊद्दौला की बेगम जोहरा बानो का ये मकबरा अवधी वास्तुकला में बना है। ये अयोध्या के सबसे ऊंचे स्मारकों में से एक है। मकबरे के परिसर में कई तरह के पेड़-पौधे देखने को मिल जाते हैं। फिलहाल इस जगह की देखरेख शिया बोर्ड कमेटी लखनऊ करती है।
गुप्तार घाट
अयोधअया के पवित्र स्थानों में से एक गुप्तार घाट भी है। इसे घग्गर के नाम से भी जाना जाता है। सरयू नदी के इस घाट को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यहां भगवान राम ने जल समाधि ली थी। 19वीं सदी में राजा दर्शन सिंह ने गुप्तार घाट का नवनिर्माण करवाया। अब यहां राम जानकी मंदिर, पुराने चरण पादुका मंदिर, नरसिंह मंदिर और हनुमान मंदिर है।
जैन मंदिर
अयोध्या सिर्फ हिंदू धर्म के लिए ही नहीं बल्कि जैन धर्म के लिए भी फेमस है। यह शहर पांच जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली है। जिनमें आदिनाथ, अभिनंदन नाथ, अनंतनाथ, अजीतनाथ और सुमिननाथ शामिल हैं। अयोध्या के रायगंज में भगवान ऋषभदेव की 31 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है। इसके अलावा श्री दिंगबर जैन मंदिर, अयोध्या जैन मंदिर और अयोध्या श्वेतांबर जैन मंदिर स्थित हैं।
अयोध्या के अन्य प्रसिद्ध स्थल
अयोध्या में अन्य प्रसिद्ध स्थलों की बात करें तो रामकोट, श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, तुलसी स्मारक भवन, मणि पर्वत, छोटी देवकाली मंदिर, क्वीन हो मेमोरियल पार्क, गुरुद्वारा, सूरज कुंड, अयोध्या के घाट, कंपनी गार्डन और बिड़ला मंदिर समेत कई अन्य हैं।