Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya Nine year old innocent was kidnapped and killed stabbed to death

अयोध्या में नौ साल के मासूम की अपहरणकर हत्या, चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट

अयोध्या में एक नौ साल के मासूम की अपहरण के बाद चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी गई है। बालक मंगलवार की देर शाम से लापता हुआ था। बालक के परिजन अपहरण और फिरौती के लिए वारदात की आशंका जता रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 24 Jan 2024 10:11 PM
share Share

एक तरफ अयोध्या में उल्लास छाया है। हर कोई जश्न में डूबा है। इस बीच एक कारोबारी से उसके जिगर का टूकड़ा हमेश का लिए छीन लिया गया है। यहां के बड़े कारोबारी के नौ साल के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। मंगलवार की शाम बालक अचानक लापता हो गया था। परिवार वालों ने रात भर खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह पुलिस और परिजनों ने तलाश शुरू की तो मासूम की लाश एक गड्ढे में मिली। उसके शरीर पर चाकू और धारदार हथियार से वार के निशान थे। शव देखने से लग रहा था कि बेहद नृशंस तरीके से उसकी हत्या की गई है। मामला तारुन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा किछुटी किशुनपुदासपुर का है। घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजन अपहरण और फिरौती के लिए वारदात की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

ग्राम सभा किछुटि किशुनदास पुर निवासी मनोज गुप्ता तारुन ननसा मार्ग पर ग्राम सभा बेलगरा के पास मकान व दुकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की शाम नौ वर्षीय राज गुप्ता बगल के गांव में दाना भुनाने गया था। देर शाम तक जब वह वापस घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस व ग्रामीण खेत-खलिहान, जंगल, झाड़ी में उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान लापता बालक का चप्पल व भुजा मकान के कुछ दूरी लर झाड़ झंखाड़ में मिल गया। इससे बालक के साथ किसी अनहोनी घटना की आशंका जताई जाने लगी। बेटे के अपहरण की आशंका जताई गई लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी में ही केस दर्ज किया। रात भर उसकी तलाश की जाती रही। 

बुधवार सुबह श्मशान के जंगल में चार फुट का गड्ढा दिखाई दिया। उसके ऊपर ताजी मिट्टी व सरपत डाला गया था। एसआई ने फावड़ा मंगाकर मिट्टी हटाई तो बालक की लाश दिखाई पड़ गई। घटना की जानकारी होने पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी रामपुर भगन अभिनन्दन पांडेय पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह और एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के साथ पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और नमूने लिये। थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर रात में ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लाश मिलने के बाद के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमे को परिवर्तित कर हत्यारों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें