Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ayodhya girl made a bold obscene dance reel in ram ki paidi saryu river people got angry

VIDEO: राम की पैड़ी में 'पानी में आग लगानी है' गाने पर बोल्‍ड डांस, भड़का गुस्सा

लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल लड़की के वीडियो पर तीखे कमेंट की बौछार करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। अयोध्‍या पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लड़की की तलाश की जा रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , अयोध्‍याTue, 27 June 2023 02:32 PM
share Share

Objections on girl's bold dance reel in Ayodhya: धर्मनगरी अयोध्‍या में राम की पैड़ी पर एक लड़की ने सरयू नदी में नहाते हुए फिल्‍मी गाने पर बोल्‍ड डांस कर रील बनाई तो लोग भड़क उठे। लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल लड़की के वीडियो पर तीखे कमेंट की बौछार करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि कई लोग लड़की के पक्ष में भी प्रति‍क्रिया दे रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि आखिर इसमें अपराध क्‍या है? इस बीच अयोध्‍या पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। लड़की की तलाश की जा रही है।

बता दें कि पिछले साल भी अयोध्‍या में राम की पैड़ी पर उस वक्‍त बवाल हो गया था जब एक पति ने अपनी पत्‍नी को नहाते वक्‍त किस कर लिया था। इस पर युवकों के एक दल ने अश्‍लीलता का आरोप लगाकर प‍ति की पिटाई कर दी थी। तब राम की पैड़ी को वाटर पार्क समझना उस नव दंपत्ति पर इतना भारी गुजरा था कि शायद वे आजीवन इसे नहीं भूल सकेंगे। 

अब सरयू में लड़की के बोल्‍ड डांस को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लड़की ने फिल्‍मी गाने 'पानी में आग लगानी है, इस दिल पर चोट...' पर डांस करते हुए रील बनाई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो लोग भड़क उठे। लोगों ने लड़की पर धार्मिक स्‍थल पर अश्‍लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। बता दें कि राम की पैड़ी पर इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल पति-पत्‍नी के किस करते वीडियो को लेकर काफी हंगामा मचा था। भीड़ ने पति की पिटाई कर दी थी। हालांकि उस मामलें में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची थी। लड़की के डांस के मामले में प्रभारी कोतवाली को जांच सौंपी गई है। 

इसे लेकर प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में एक तरफ तीखी प्रतिक्रियाएं देने वालों की भरमार है तो दूसरी तरफ कुछ यूजर लड़की के कृत्‍य को अपराध न मानने की भी बात कर रहे हैं। ट्विटर पर सुरेंद्र चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'माना कि लड़की ने गलती की है लेकिन इतना बड़ा अपराध नहीं किया है कि उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो। चेतावनी देकर छोड़ दिया जना चाहिए। सजा दिलवाना है तो अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कीजिए। जो धन बल का उपयोग कर छूट जाते हैं।' अमन पाठक नाम के एक यूजर ने सवाल उठाया है कि इसमें आखिर गलत क्‍या है? अवधेश टांडे ने लिखा है कि समझ नहीं आता कि इसमें गलत क्‍या है, कैसे ये अपराध की श्रेणी में आ गया। जयकेश विश्‍वकर्मा ने लिखा कि कौन सा क्राइम कर दिया है लड़की ने। सत्‍यपाल अरोरा नाम के एक अन्‍य यूजर ने भी सवाल उठाया कि इसमें क्‍या बुराई है। फिल्‍मों की शूटिंग भी तो होती है। 

वहीं राजन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'आप लोग कर क्या रहे पिकनिक स्पॉट बनवा दे रहे, ऐसा सबक दें कि ऐसी जगहों पर रील बनाने से पहले लोग सोचें।' आशु तिवारी नाम के एक अन्‍य यूजर ने इस मामले में उचित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है। त्‍यागी 100 फालो बैक नाम के एक यूजर ने लिखा कि कृपया कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें जिससे भविष्‍य में सबको सबक मिले। ऐसी ही कई मिलजुली प्रतिक्रियाएं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में व्‍यक्‍त की जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें