अवध विश्वविद्यालय के बीकाम थर्ड ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा-2020 के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। गुरूवार के विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीकाम भाग-तीन की मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया। बीकाम भाग तीन...
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा-2020 के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। गुरूवार के विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीकाम भाग-तीन की मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया। बीकाम भाग तीन में छात्रों की अपेक्षा छात्राएं अधिक पास हुई हैं।
अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकाम भाग-तीन के पांच हजार 654 परीक्षार्थियों में से पांच हजार 248 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.82 रहा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि तीन हजार 422 छात्र और एक हजार 826 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.30 रहा। जबकि छात्राओं का 95.80 उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। जल्द ही अन्य पाठ्यक्रमों के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।