Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Austin University will teach Artificial Intelligence to 30 thousand students of UP fees will not be paid

यूपी के 30 हजार छात्रों को आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस सिखाएगी ऑस्टिन यूनिवर्सिटी, फीस भी नहीं देना होगा

डाटा सेंटर और आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस जैसे अत्याधुनिक शैक्षिक कोर्सों में भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका की ऑस्टिन यूनिवर्सिटी प्रदेश के करीब तीस हजार छात्रों को...

Yogesh Yadav विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय, Thu, 10 Dec 2020 07:49 PM
share Share
Follow Us on

डाटा सेंटर और आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस जैसे अत्याधुनिक शैक्षिक कोर्सों में भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका की ऑस्टिन यूनिवर्सिटी प्रदेश के करीब तीस हजार छात्रों को आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस के साथ-साथ दूरसंचार तकनीक से जुड़े आधुनिक कोर्स कराएगी। यही नहीं छात्रों की फीस के 80 फीसदी हिस्सा यूनिवर्सिटी ने खुद वहन करने का प्रस्ताव दिया और 20 फीसदी फीस राज्य सरकार वहन करनी होगी।

प्रदेश के निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने हाल ही में शैक्षिक सहयोग बढ़ाने के लिए ऑस्टिन यूनिवर्सिटी यूएसए के साथ वेबिनार किया था। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि वह यूपी में छात्रों को आनलाइन और कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अमेरिका में कोर्स कराने के लिए एमओयू करना चाहती है। इसके तहत यूनिवर्सिटी कोर्स कराने के बाद अमेरिका की कंपनियों में प्रशिक्षण के साथ ही इंट्रेनशिप और नौकरी की भी व्यवस्था करने में मदद करेगी। इसके लिए कंपनी ने प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग से अनुबंध करेगी। प्रस्ताव के तहत  यूपी के तकनीकी संस्थानों के साथ अनुबंध किया जाएगा। 

इन विषयों की होगी पढ़ाई

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में डाटा सेंटर की स्थापना होने जा रही है। अभी ऐसा शैक्षिक ढांचा नहीं है जो छात्रों को इसके लिए प्रशिक्षित कर सके। लिहाजा, यूनिवर्सिटी दो वर्षीय ‘साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट’, ‘डाटा एनालिसिस’ के साथ ही ‘आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस’ और ‘मशीन लर्निंग मैनेजमेंट’ के स्नातक कोर्स चलाएगी। साथ ही डिप्लोमा कोर्सों में ‘एडवेंचर इन कोडिंग’, ‘बार कोडिंग’ के अलावा ‘एडवांस कोर्स इन रोबोटिक्स’ और ‘कोडिंग इन लीगा’ जैसे कोर्स पढ़ाए जाएंगे।

अमेरिका में भी होगी एक साल की पढ़ाई
प्रदेश सरकार इन कोर्सों को चलाने के लिए प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग व तकनीकी कालेजों के साथ अनुबंध करेगी। यह कोर्स आनलाइन पढ़ाए जाएंगे। साथ ही यूपी में भी कक्षाएं लगाई जा सकती हैं। एक साल बाद जब हवाई यात्राएं शुरू हो जाएंगी तब छात्रों को ऑस्टिन युनिवर्सिटी कैंपस में भी पढ़ने का मौका दिया जाएगा। सरकार इसके लिए जल्द ही एमओयू करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें