लेह हादसे में औरैया का जवान भी शहीद, बॉयलर फटने और आग लगने से नौ चपेट में आए, पांच सैनिकों की जान गई
लेह में हुए हादसे में औरैया का जवान भी शहीद हो गया है। पांच जवानों के साथ औरेया के अछल्दा के रहने वाले रामजी तिवारी की भी जान चली गई है। सूचना मिलते ही परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया।
लेह में हुए हादसे में औरैया का जवान भी शहीद हो गया है। पांच जवानों के साथ औरेया के अछल्दा के रहने वाले रामजी तिवारी की भी जान चली गई है। सूचना मिलते ही परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजन लेह के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों के मुताबिक, सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को फोन कर बताया कि बंकर में आग लगने से रामजी शहीद हो गए हैं।
बिधूना तहसील क्षेत्र के ब्लाक अछल्दा के गांव घसारा निवासी रामजी तिवारी लेह में सूबेदार पद पर तैनात थे। अफसर ने बताया कि बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक ब्वायलर फटने से बंकर में आग लग गई। इसकी चपेट में नौ जवान आ गए।
इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौत की खबर गुरुवार सुबह घसारा पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौत की खबर पर पत्नी पूजा व बच्चे वैभव और अनुष्का का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
फौजी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचने की संभावना है। परिजनों ने बताया कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर पर आए थे और इटावा में मकान बनवाकर वापस चले गए थे। 15 दिन पहले ही लेह में उनकी तैनाती हुई थी।