Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Auraiya Administration Gave Notice For Termination Of Service To 26 Teachers Uttar Pradesh

औरैया: प्रशासन ने 26 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया

उत्तर प्रदेश में औरैया के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से गैरहाजिर 26 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है, जवाब न मिलने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 1 July 2020 03:30 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में औरैया के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से गैरहाजिर 26 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है, जवाब न मिलने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह ने बुधवार को बताया कि अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों की जांच कराई थी। जिसके तहत जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की विभाग के निर्धारित फॉर्मेट पर 15 जून तक रिपोर्ट मांगी गई थी। फॉर्मेट में विकास खंड का नाम,  शिक्षक का नाम, विद्यालय का नाम, कब से गैरहाजिर हैं और उसका कारण दर्ज करना था।

उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें जांच में बताया कि लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे इन शिक्षकों को कई बार नोटिस उनके पते पर जारी किए गए, लेकिन जवाब नहीं दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट में पाया गया कि 1997 से अब तक 35 ऐसे शिक्षक हैं जो विद्यालयों में हाजिरी देने नहीं पहुंचे। जिस पर सभी को अनंतिम नोटिस किया गया था, जिसमें नौ शिक्षकों ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहने वालों की सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती की गई थी।

सिंह ने बताया कि नौ लोगों के उपस्थिति होने के बाद 26 लोगों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है, यदि यह शिक्षक दो दिन के अंदर जवाब देने के लिए कायार्लय में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें