Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Auraiya accident: Human Rights Commission sent notice to to UP Chief Secretary on sending the injured people with the dead bodies

औरैया हादसा: घायलों को शव के साथ भेजना पर मानवाधिकार आयोग का नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने औरैया में हुई दुर्घटना के बाद मारे गए प्रवासी श्रमिकों के शवों और घायलों को एक साथ एक ही वाहन में ले जाने पर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह नोटिस...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ।Sat, 23 May 2020 09:56 AM
share Share

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने औरैया में हुई दुर्घटना के बाद मारे गए प्रवासी श्रमिकों के शवों और घायलों को एक साथ एक ही वाहन में ले जाने पर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह नोटिस खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए दिया है। मुख्य सचिव से चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

औरैया में 16 मई को दुर्घटना के बाद शवों और घायलों को एक ही वाहन में ले जाया गया था। इस दुर्घटना में 26 श्रमिकों की मौत हो गई थी जबकि 30 घायल हुए थे। दुर्घटना पंजाब से आ रहे वाहन की राजस्थान से आ रहे एक अन्य वाहन से टक्कर के कारण हुई थी। इस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि यह अमानवीय कृत्य था। आयोग ने कहा ऐसे में जबकि श्रमिक घायल थे, उन्हें शारीरिक कष्ट था लेकिन शवों के साथ वाहन में बैठाने पर उन्हें मानसिक यातना भी हुई।

औरैया का पुलिस प्रशासन हालात से संजीदगी से निपटने में न केवल नाकाम साबित हुआ बल्कि उसने गरीब श्रमिकों के जीवन जीने के अधिकारों का भी हनन किया। बाद में जब शवों और घायलों को एक साथ ले जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हुई तो औरैया प्रशासन ने शवों को एंबुलेंस से भेजा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें