रेल यात्री ध्यान दें! राजधानी, श्रमजीवी समेत तीन ट्रेनें 10 जुलाई को रूट बदलकर चलेंगी
दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों को सोमवार दस जुलाई को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गाजियाबाद सेक्शन में महेसरा-काफूरपुर के बीच रेलवे पुल पर काम के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा।
दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों को सोमवार दस जुलाई को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गाजियाबाद सेक्शन में महेसरा-काफूरपुर के बीच रेलवे पुल पर काम के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा। पौने सात घंटे चलने वाले मेगा ब्लॉक के कारण राजधानी समेत तीन ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी, जबकि नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन को ब्लॉक के दिन तीन घंटे की देरी से चलाया जाएगा।
रेलवे के अनुसार गाजियाबाद सेक्शन में महेसरा-काफूरपुर के बीच रेलवे पुल संख्या 43-ए को सुधारा जाएगा। इस दौरान पुल निर्माण और विकास के काम होंगे। रेलवे ने इसके लिए 10 जुलाई को पौने सात घंटे का ब्लॉक लिया है। इसके चलते मुरादाबाद-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेल प्रवक्ता के अनुसार पुल निर्माण का काम सुबह दस बजे से शुरू होकर शाम 4.45 बजे तक चलेगा। इससे नई दिल्ली और आनंद विहार से चलने वाली ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़(20505), श्रमजीवी (12392) व आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस(13258) ट्रेनें गाजियाबाद से मुरादाबाद नहीं आएंगी। इन ट्रेनों का गाजियाबाद से टपरी होकर मुरादाबाद लाया जाएगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक के चलते काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15128) नई दिल्ली और गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन (04394) को गजरौला से तीन घंटे की देरी से चलाया जाएगा।