सावधान! हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर कहीं खा न जाएं धोखा, कई फर्जी वेबसाइट कर रहीं रजिस्ट्रेशन
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की आनलाइन बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। शिकायतें मिलने पर परिवहन आयुक्त (आईटी)ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने प्रदेश भर के एआरटीओ (प्रशासन) को अपने...
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की आनलाइन बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। शिकायतें मिलने पर परिवहन आयुक्त (आईटी)ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने प्रदेश भर के एआरटीओ (प्रशासन) को अपने जिले में फर्जी वेबसाइटों पर नजर रखने के निर्देश दिए है। इतना ही नहीं फर्जी वेबसाइट संचालित करने वाले के खिलाफ साइबर सुरक्षा नियमों के तहत एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए परिवहन विभाग से 'सोसाइटी आफ आटोमोबाइल्स मैन्युफैकरर्स एसोसिएशन' की वेबसाइट www.siam.in ही अधिकृत है लेकिन प्रदेश के कुछ जिले में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की आनलाइन बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर पंजीकरण कर लोगों को ठग रहे हैं। परिवहन विभाग में ऐसी शिकायतें पहुंचने पर विभाग ने तत्काल कड़े कदम उठाते हुए फर्जी वेबसाइट संचालन करने वालों को ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं। अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश के सभी जिले के एआरटीओ (प्रशासन) को अपने जिलों में फर्जी वेबसाइट संचालित करने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए। स्पष्ट आदेश दिए कि अगर जिले में कहीं भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की आनलाइन बुकिंग के लिए ऐसी कोई फर्जी वेबसाइट चलती मिले तो इसको चलाने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कराई जाए। इन प्रयासों से ही फर्जी वेबसाइट से गड़बड़ी करने वालों से आम जनता को बचाया जा सकता है।
छवि सिंह चौहान,एआरटीओ (प्रशासन) ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से रकम ऐंठने के मामले सामने आए है,जिस पर मुख्यालय से मिले निर्देश पर हर जिले में ऐसी फर्जी वेबसाइट पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। अगर ऐसी फर्जी वेबसाइट जिले में कहीं चलती मिली तो उसके खिलाफ साइबर सुरक्षा नियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।