Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Attempts to cheat teachers in the name of Registrar of Purvanchal University messages sent on WhatsApp

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम शिक्षकों से ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज

आजकल साइबर ठग लोगों के साथ धोखाधड़ी के नए-नए तरीके लोगों को ठग रहे हैं। उनकी मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं। ऐसा ही मामला पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम पर किया गया है। हालांकि लोगों के सतर्क...

Yogesh Yadav जौनपुर लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 13 March 2022 11:48 PM
share Share

आजकल साइबर ठग लोगों के साथ धोखाधड़ी के नए-नए तरीके लोगों को ठग रहे हैं। उनकी मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं। ऐसा ही मामला पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम पर किया गया है। हालांकि लोगों के सतर्क होने से ठगी नहीं हो सकी है। 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार की एक व्हाट्सएप नंबर पर फोटो लगाकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों से साइबर ठग मदद के नाम पर पैसे मांग रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत शिक्षकों के नंबर पर मैसेज आने पर लोग सावधान हो गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में जब मदद मांगने की बातें शिक्षकों के बीच चर्चा में आई तो फ्राड का खुलासा हुआ। 

विश्वविद्यालय के शिक्षकों को पंजाब के +91 88728 81597 नंबर से संदेश भेजे गए है। संदेश में किसी रिश्तेदार के लिए मदद मांगी गई। अपने बैंकिंग एकाउंट में कुछ प्राब्लम बताकर रुपये रिश्तेदार को तुरंत ट्रांसफर करने की बात कही गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिक्षकों द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। इसकी शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इस तरह के साइबर ठग से सभी को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर इस जालसाजी की सूचना भिजवा दी है। इसी के साथ जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर संतोष कुमार को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील की है कि वह इस तरह की भ्रामक सूचना में आकर किसी तरह का लेन-देन न करें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें