एटीएस ने रोहिंग्या का आधार और पैन बनाने वालों की मांगी डिटेल
लखनऊ में मानव तस्करी के मामले में रोहिंग्या के पकड़े जाने के बाद एटीएस टीम ने कानपुर में चकेरी थानाक्षेत्र में पकड़े गए फर्जीवाड़े को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है। यहां भी रोहिंग्या के फर्जी आधार और पैन...
लखनऊ में मानव तस्करी के मामले में रोहिंग्या के पकड़े जाने के बाद एटीएस टीम ने कानपुर में चकेरी थानाक्षेत्र में पकड़े गए फर्जीवाड़े को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है। यहां भी रोहिंग्या के फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। इस मामले में मुख्य आरोपित अभी तक पकड़ा नहीं गया है।
तीन दिसंबर 2020 को चकेरी और नौबस्ता पुलिस ने चकेरी में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान योजना कार्ड व निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था। उस दौरान जांच में यह सामने आया था कि आरोपितों ने रोहिंग्या के भी आधार और पैन कार्ड बनवा दिए थे। आरोपी एक इंटरनेट कैफे की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। तत्कालीन डीआइजी डा. प्रीतिन्दर सिंह से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को फर्जी दस्तावेज बनाते हुए पकड़ा। पुलिस ने मौके से कई स्कूल कॉलेज के फर्जी दस्तावेज और सरकारी मोहरें बरामद कीं। एटीएस ने इस मामले की जानकारी मांगी है। फरार विक्रांत के बारे में भी पूछा है।