Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़atiq had created immense property now family is trying to sell the land in kanpur and noida

अतीक ने बनाई थी बेहिसाब प्रॉपर्टी, अब कानपुर-नोएडा की जमीन बेचने की फिराक में परिवार

Atiq Ahmad Family: माफिया अतीक अहमद ने अपनी जिंदगी में अपराध के जरिए अकूत दौलत कमाई थी। पिछले कई सालों से पुलिस इन संपत्तियों को जब्‍त और ध्‍वस्‍त कर रही है लेकिन अब भी इसका सिलसिला खत्‍म नहीं हुआ है।

Ajay Singh हिंदुस्‍तान , प्रयागराजTue, 31 Oct 2023 11:48 AM
share Share
Follow Us on

Atiq Ahmad's Property: माफिया अतीक अहमद ने कितनी प्रॉपर्टी बनाई थी? बताते हैं कि पिछले सरकार की तमाम नाकेबंदी, बुलडोजर एक्‍शन और जब्‍ती के बावजूद अब भी अतीक की करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्तियां हैं। इस साल अप्रैल में भाई अशरफ संग अतीक के मारे जाने के बाद अतीक का परिवार इन बची हुई संपत्तियोंं को मैनेज करने के लिए परेशान है। पता चला है कि पिछले कुछ समय से परिवार कानपुर और नोएडा की जमीन बेचने की फिराक में है। अतीक के बेटों के दोस्त सौदा तय कर रहे हैं। कई रिश्तेदार भी इसमें लगे हैं। उधर, पुलिस अवैध रूप से अर्जित करोड़ों की जमीन की तलाश में है। 

अतीक और उसके गैंग आईएस-227 से जुड़े गैंग मेंबरों की अवैध तरीके से अर्जित नामी-बेनामी संपत्ति जब्त करने का सिलसिला जारी है। पुलिस, ईडी ने अब तक अतीक, अशरफ और उसके परिवार की 12 हजार करोड़ की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की है। अतीक की ज्यादातर संपत्ति दूसरे के नामों पर रही हैं। ऐसे में कई जमीन, मकान तलाशने में पुलिस-प्रशासन की टीमों को नाकों चने चबाने पड़े हैं।

इस बीच पुलिस टीमों, एसटीएफ को जानकारी मिली है कि अतीक की करोड़ों रुपये की कई जमीन कानपुर शहर और नोएडा में भी है। हालांकि उसे अतीक ने किसी और के नाम ही करा रखी है। अब परिवार के लोग चुपके से उस जमीन को बेच रुपये अर्जित करने में लगे हैं ताकि करोड़ों की इस जमीन को भी कुर्क न कर लिया जाए। कानपुर की जमीन बेचने के लिए नैनी सेंट्रल जेल बंद अतीक के बेटे अली अहमद के दोस्त को लगाया गया था। पुलिस को यह कहानी पता चल गई।

अतिन नामक अतीक के बेटे का दोस्त कानपुर पहुंच कई प्रापर्टी डीलरों, कारोबारियों से संपर्क कर जमीन का सौदा करने में लगा था। पुलिस को उसकी पहले से तलाश थी, ऐसे में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेल जाने से पहले उसने अली के कई ऐसे दोस्तों के नाम बताएं हैं जो चोरी छिपे जमीन का सौदा करने में लगे हैं। उसने ही नोएडा की जमीन का जिक्र किया। बताया कि इस जमीन को अशरफ के ससुराल वाले बेचने की फिराक में हैं।

साथ ही अब तक बालगृह में बंद रहे अतीक के बेटे अहजम के दोस्त उस जमीन का सौदा करने में लगे हैं। चूंकि अब अहजम बाल गृह से छूट गया है इसलिए इस जमीन का सौदा हो सकता है। सटीक जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक इंस्पेक्टर को नोएडा की उस जमीन के दस्तावेज जुटाने में लगाया है। साथ ही कानपुर की जमीन के पेपर और अन्य जानकारी के लिए एक इंस्पेक्टर को भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें