अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रयागराज में ही छिपी है? पुलिस की तबाड़तोड़ छापेमारी
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रयागराज में ही छिपी है? इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने अतीक के करीबियों के घर तबाड़तोड़ छापेमारी की।
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद फरार चल रही अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के प्रयागराज में होने की सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस को यह भी इनपुट मिला कि अशरफ की पत्नी जैनब भी प्रयागराज में मौजूद है। पुलिस की टीमों ने अतीक के करीबियों के घर पर सर्च अभियान चलाया। ताबड़तोड़ छापेमारी में हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई।
आपको बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद धूमनगंज पुलिस ने शूटरों के कार चालक अरबाज को 27 फरवरी को नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। अरबाज ही अतीक के बेटे असद को कार से लेकर उमेश पाल की हत्या करने गया था। इसके बाद छह मार्च 2023 को कौंधियारा पुलिस ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं 13 अप्रैल को एसटीएफ की झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम से मुठभेड़ हुई। इनके अलावा साजिश की आरोपी अतीक अहमद की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी फरार है। पुलिस ने अतीक के बेटों का नाम भी अपनी विवेचना में प्रकाश में लाया लेकिन अभी उन्हें वांटेड या आरोपित नहीं किया गया है। इस केस की जांच अभी लंबित है। फरार आरोपियों में गुड्डू मुस्लिम ने ही बम से सिपाही की हत्या की थी। वहीं कार में बैठे दूसरे सिपाही को राइफल से साबिर ने गोली मारी थी। अरमान ने सिपाही और उमेश पाल पर गोलियां चलाई थीं। तीनों एक साल से फरार हैं। इन सभी छह आरोपियों के पांच खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की है। सिर्फ अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ कार्रवाई बाकी है।