मौत के एक साल बाद अतीक अहमद को कर दिया 'जिंदा', नोटिस जारी करने वाले क्लर्क से जवाब तलब
Mafia Atiq Ahmad case: अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद पीडीए ने उसे जमीन कब्जाने के मामले में नोटिस जारी किया। इस प्रकरण में PDA उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने गंभीर रुख अपनाया है।
Atiq Ahmad Case: माफिया अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद पीडीए ने उसे जमीन कब्जाने के मामले में नोटिस जारी किया। इस प्रकरण में पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने ऐसा करने वाले क्लर्क से स्पष्टीकरण मांगा है।
सिविल लाइंस में हाईकोर्ट के पास माफिया अतीक का एक जमीन पर कब्जा था। कुछ साल पहले पीडीए ने उस पर हुए निर्माण को गिरा दिया था। पिछले साल अतीक की हत्या के बाद इस भूखंड पर फिर कब्जा हो गया। जिसके बाद पीडीए ने माफिया अतीक को ही नोटिस जारी कर दिया था।
यह मामला सामने आने के बाद पीडीए उपाध्यक्ष ने अतीक के नाम नोटिस जारी करने वाले क्लर्क से स्पष्टीकरण मांगा है। उधर जिला प्रशासन के सूत्रों की मानें तो नजूल भूमि में दर्ज इस भूखंड का भू उपयोग माफिया अतीक ने वर्ष 2006-07 में बदलवा लिया था। जिसके बाद उसे दूसरे को बेच दिया। वर्ष 2020 में जो कार्रवाई की गई वो पीडीए के मानक के अनुरूप नक्शा न पास होने की थी।
इसे लेकर कुछ अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मुलाकात की और अपना पक्ष भी रखा है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने उनसे पूरी बात की जानकारी के लिए कहा है।