Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Atiq Ahmed s property worth Rs 12 crore confiscated had bought land of 14 farmers in the name of mason Hublal

अतीक अहमद की 12.42 करोड़ की संपत्ति कुर्क, राजमिस्त्री हूबलाल के नाम खरीदी थी 14 किसानों की जमीन

अतीक की हत्या के कई महीनों बाद भी उसकी अवैध संपत्तियों की तलाश लगातार जारी है। पहले भी कई संपत्तियां कब्जे में लेकर गरीबों का आवास बनाया जा चुका है। अब 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 6 Nov 2023 09:06 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की हत्या के छह महीने बाद भी उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में पहली बार सोमवार को पुलिस ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला में अतीक अहमद की 12.42 करोड़ कीमत की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया। वहां पर पुलिस कमिश्नरेट की कुर्की का आदेश लिखा बोर्ड लगा दिया गया। पुलिस को अतीक अहमद की अन्य बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है। उसकी जांच चल रही है। इससे पूर्व पुलिस अतीक की 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर चुकी है। 

एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार सोमवार को एयरपोर्ट, कैंट और धूमनगंज पुलिस के साथ कटहुला पहुंचे। पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी कराई। आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों को पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। गैंगस्टर के विवेचक कैंट इंस्पेक्टर ने एनाउंस करके लोगों को गाटा संख्या समेत अन्य जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अतीक अहमद ने 5.0510 हेक्टेयर जमीन दूसरे के नाम खरीदी थी। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट में करीब 20 बीघा से अधिक जमीन को कुर्क किया जा रहा है। अगर इस कुर्की की जमीन को किसी ने खरीदा, कब्जा करने की कोशिश की या बेचने की कोशिश की तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।  

हुबलाल के नाम पर संपत्ति 
पुलिस ने बताया कि माफिया अतीक अहमद ने लालापुर के राजमिस्त्री हुबलाल के नाम से कटहुला के 14 किसानों की जमीन खरीदी थी। 14 किसानों को डरा धमकाकर उन्हें मामूली रकम देकर 20 बीघा से अधिक जमीन हुबलाल के नाम से रजिस्ट्री कराई थी। हुबलाल की सूचना पर पुलिस ने अतीक की बेनामी संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है। लगभग 16 जमीनें पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की हैं।  

होटल और जमीन कुर्क करने की तैयारी 
अतीक, उसकी पत्नी शाइस्ता और भाई अशरफ की प्रॉपर्टी के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। इनमें सबसे पहले शाहगंज स्थित बंगाल होटल को कुर्क करने की तैयारी चल रही है। पुलिस की रिपोर्ट पर कुर्की का आदेश मिलते ही पुलिस उसे कुर्क कर लेगी। इसी तरह अतीक की अन्य बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली है। धूमनगंज से लेकर कौशाम्बी बार्डर तक कार्रवाई होनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें