Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़atiq ahmed s henchman was kidnapped and ransom of crores was demanded pistol recovered from former mafia gunner

अतीक अहमद के गुर्गे को अगवा कर मांगी थी करोड़ों की रंगदारी, माफिया के पूर्व गनर से तमंचा बरामद

माफिया अतीक अहमद के गुर्गे रहे मो. मुस्लिम को अगवा करने और करोड़ों की रंगदारी मांगने के मुकदमे में अतीक के पूर्व गनर को खुल्दाबाद पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेकर शुक्रवार को पूछताछ की।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 27 April 2024 10:19 AM
share Share

Mafia Atiq Ahmad Gang: माफिया अतीक अहमद के गुर्गे रहे मो. मुस्लिम को अगवा करने और करोड़ों की रंगदारी मांगने के मुकदमे में अतीक अहमद के पूर्व गनर को खुल्दाबाद पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेकर शुक्रवार को पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। यूपी पुलिस के सिपाही एहतेशाम करीम अतीक अहमद का सुरक्षा कर्मी था।

अतीक अहमद के साथ मिलकर उसने कई कारनामों को अंजाम दिया, जिसके बाद उसे यूपी पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था। अतीक अहमद की हत्या के बाद दर्ज हुए अपहरण केस में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कुछ दिनों पहले ही उसने पुलिस को चकमा देकर सरेंडर कर दिया था।

अतीक अहमद के लिए कभी बिल्डर मो. मुस्लिम काम करता था। उसके खिलाफ प्रयागराज में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उसने अतीक अहमद के बेटे अली (नैनी जेल में बंद) व मो. उमर (लखनऊ जेल में बंद) और गुर्गे असाद कालिया (नैनी जेल), गनर एहतेशाम करीम, मो. नुसरत और अजय खुराना के खिलाफ 15 करोड़ की रंगदारी मांगने, अपहरण करने और धमकी देने की खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि देवघाट में उसका 15 करोड़ कीमत का प्लॉट है, जिसे अतीक के कहने पर असाद कालिया हड़पना चाह रहा था। धमकी दे रहा था कि वह प्लॉट अली और असद के नाम पर रजिस्ट्री कर दे। उमेश पाल हत्याकांड से पूर्व प्रयागराज पहुंचने पर आरोपियों ने उसको अगवा कर लिया। अतीक के चकिया स्थित कार्यालय ले गए। वहां पर उसे टार्चर किया।

मो. मुस्लिम ने एक करोड़ 20 लाख रुपये देकर जान बचाई थी। इस मुकदमे में खुल्दाबाद पुलिस जेल में बंद अतीक के दोनों बेटे और असाद कालिया का रिमांड बनवाया था। वहीं नुसरत समेत अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूर्व गनर फरार था। अब उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें