Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Atiq Ahmed s absconding wife Shaista ED calls her kingpin of extortion racket files chargesheet

अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता पर शिकंजा, ED ने वसूली रैकेट की सरगना बताया, दाखिल किया आरोप पत्र

माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने शाइस्ता के खिलाफ आरोप पत्र दायर करते हुए उसे वसूली रैकेट का सरगना बताया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 May 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी मुख्यालय की तरफ से शाइस्ता परवीन के खिलाफ विशेष न्यायालय (पीएमएलए) लखनऊ के समक्ष अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की गई। कोर्ट ने इसका संज्ञान भी ले लिया है। इसमें शाइस्ता पर जबरन वसूली रैकेट संचालित करने का आरोप लगाया गया है। प्रयागराज में पिछले साल फरवरी में हुए सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही हैं। अप्रैल में पुलिस कस्टडी में पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की हत्या के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई थी। 

यह मामला शाइस्ता परवीन के विरुद्ध धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत दर्ज केस से संबंधित है। ईडी ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर यह जांच शुरू की थी। इसमें अतीक अहमद और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी और संपत्ति के अवैध अधिग्रहण के मामले शामिल थे। बाद में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हत्या, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी, भूमि कब्ज़ा और अपराध से संबंधित अन्य आपराधिक मुकदमों को भी शामिल करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का विस्तार किया गया।

इसके साथ ही अतीक अहमद द्वारा अपराध से अर्जित आय का पता लगाने के लिए उसके सहयोगियों, परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों को भी भी जांच के दायरे में शामिल किया गया। जांच में पता चला कि अतीक अहमद एवं उसके सहयोगी अवैध गतिविधियों के माध्यम से अर्जित अपने अवैध धन को चल-अचल संपत्तियों की खरीदारी में निवेश कर रहे थे। यह भी पता चला कि ये अचल संपत्तियां अन्य व्यक्तियों के नाम से खरीदी गई थीं।

जब्त की थी 8.14 करोड़ की संपत्तियां
इससे पहले ईडी ने मृतक अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की 8.14 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को 13 दिसंबर 2021 को जब्त किया था। इसमें प्रयागराज जिले की फूलपुर तहसील स्थित भूमि भी शामिल है। शाइस्ता परवीन और अतीक के 10 बैंक खातों में 1.28 करोड़ रुपये पड़े थे। ईडी ने अप्रैल और जून 2023 में अतीक के सहयोगियों से जुड़े 27 परिसरों में छापा मारकर तलाशी ली थी। इसमें 1.15 करोड़ रुपये छह करोड़ के आभूषण और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें