Umesh Pal murder Case: कार्ड से रुपए निकाले, लखनऊ में छोड़ा मोबाइल; यूं फेल हो गया असद को बचाने का पूरा प्लान
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद ने अपने बेटे को बचाने के लिए पूरा प्लान बना रखा था। हत्या में असद की गैरमौजूदगी साबित करने के लिए उसका मोबाइल लखनऊ के फ्लैट में रख दिया गया। ATM से रुपए भी निकाले गए।
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद ने अपने बेटे को बचाने के लिए पूरा प्लान बना रखा था। हत्या में असद की गैरमौजूदगी साबित करने के लिए उसका मोबाइल लखनऊ के फ्लैट में रख दिया गया। उसी दिन लखनऊ में उसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी किया गया। इसके बावजूद असद को बचाने का पूरा प्लान फेल हो गया। पुलिस को अब तक की जांच में असद के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। धीरे-धीरे उसकी कलई खुलती जा रही है।
लखनऊ में हुई थी छापामारी उमेश पाल और उसके दोनों सुरक्षाकर्मियों को गोली मारते हुए अतीक के बेटे असद की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में नजर आई है। 24 फरवरी को वारदात को अंजाम देकर असद वहां से क्रेटा कार से भाग निकला था। इस वारदात के बाद पुलिस ने अतीक के घर पर छापामारी की तो घर वालों ने बताया था कि असद लखनऊ में है। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाला। एसटीएफ को असद की लोकेशन लखनऊ में मिली थी।
एसटीएफ ने लखनऊ के महानगर स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापामारी की। फ्लैट की तलाशी ली गई तो वहां पर असद के दस्तावेज के साथ उसका आईफोन भी मिला। पुलिस जांच में पता चला है कि असद ने गुमराह करने के लिए मोबाइल अपने फ्लैट में छोड़ा था। पुलिस को वहां से कई लग्जरी गाड़ियां मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया था।
लखनऊ में लोकेशन दिखाने की थी योजना
असद के एटीएम कार्ड से घटना के दिन लखनऊ में रुपये भी निकाले गए थे। पुलिस का कहना है कि इससे यह साबित करना था कि वह उमेश पाल मर्डर केस के दौरान लखनऊ में था। लेकिन हत्या में असद की फुटेज सामने आने से सारी प्लानिंग ध्वस्त हो गई। अब साफ हो गया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए असद की लोकेशन लखनऊ बताई जा रही थी। पिछले दिनों हुई प्रेस कांफ्रेंस में अशरफ की पत्नी जैनब से असद को लेकर सवाल पूछा गया तो वह इस मुद्दे पर खामोश रही।
वारदात में असद को नहीं आना था सामने
जांच के दौरान पुलिस को मिले साक्ष्य से साफ हुआ है कि उमेश पाल की हत्या के लिए असद कार से पहुंचा था पर उसे कार से बाहर नहीं निकलना था। लेकिन शूटरों ने उमेश पाल और सिपाहियों को गोली मारी तो उमेश गोली लगने के बाद सड़क पर गिर गए। इसके बाद उठे और अपने घर की ओर भागने लगे, यह देखकर असद बौखला गया और कार से बाहर आ गया। उमेश पाल को दौड़ाकर गोलियों से छलनी कर दिया लेकिन यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और असद को बचाने की सारी प्लानिंग फेल हो गई।