Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़atiq ahmad benami properties is being revealed layer by layer deed of sale fraud cheating

अतीक की बेनामी संपत्तियों की परत दर परत खुल रही सच्‍चाई, जानें दो-दो श्‍याम के नाम से क्‍यों कराया बैनामा

Mafia Atiq Ahmad: माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों के मालिक एक के बाद करके हुबलाल जैसे तीन शख्स सामने आ चुके हैं। अतीक के गुर्गों ने इस तरह से साजिश रची कि हर प्रॉपर्टी उनके हाथ में रहे।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज,Sun, 14 April 2024 10:37 AM
share Share

Atiq ahmad News: माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों के मालिक एक के बाद करके हुबलाल जैसे तीन शख्स सामने आ चुके हैं। अतीक के गुर्गों ने दलित कर्मचारी के नाम से बेनामी संपत्तियों को बनाने के साथ-साथ इस तरह से साजिश रची कि हर प्रॉपर्टी उनके हाथ में रहे। इसके लिए अतीक के गुर्गों ने एक नहीं, बल्कि दो-दो श्याम के नाम से बेनामी प्रॉपर्टी का बैनामा कराया था। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है।

नवाबगंज निवासी श्यामजी सरोज ने माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का खुलासा किया। उसके नाम से महेवा नैनी, सरायइनायत और हंडिया इलाके में बेनामी संपत्तियों का पता चला। दलित किसानों की जमीन खरीदकर श्यामजी सरोज के नाम से बैनामा कराया गया। इसके बाद उसे बेचा जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद अतीक के गुर्गों ने एक और श्याम नाम के व्यक्ति की तलाश की। पुलिस और राजस्व विभाग को गुमराह करने के लिए दूसरे श्याम के नाम से भी रजिस्ट्री कराई गई।

आरोप है कि जावेद खान के घर पर सफाई का काम करने वाले श्यामजी सरोज ने जब उनके धंधे से दूरी बनानी चाही तो उसे बंधक बनाकर रखा गया। वह विपक्षियों के पास मदद के लिए पहुंचा तो उसे एनआई एक्ट के तहत नोटिस भेजकर परेशान किया जाने लगा। इस तरह से दो-दो श्याम की मदद से बेनामी संपत्तियों को खेल चल रहा था। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि दूसरे श्याम का पूरा नाम श्यामजीत है। श्यामजीत के नाम से सरायइनायत में प्रॉपर्टी मिली है। उनके बयानों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी भागे हुए हैं।

श्याम और रफीक ने परिवार को झूठा फंसाया रेहाना

अतीक के करीबी बताए जा रहे जावेद की पत्नी रेहाना ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि रफीक से उसका पारिवारिक संबंध था। अब एक होटल के विवाद में मुकदमा चल रहा है। श्याम जी उनके पति के दोस्त रफीक का नौकर है। उसके नाम से जमीन की खरीद फरोख्त चल रही थी। 2019 में हंडिया में 24 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी गई।

इसके बाद एक होटल चलाने के लिए डीड तैयार हुई। लेकिन विवाद होने पर उसके पति ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। बकाया रुपये मांगने पर रफीक के कहने पर श्याम ने चार चेक दिए जो बाउंस हो गया। अब उन लोगों ने झूठी शिकायत की है। रेहाना का यह भी कहना है कि उसका अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता से कोई संबंध नहीं है। बंधक बनाने का आरोप भी गलत है। इस मामले में डीसीपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें