Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Associate campaigning to get 5 crores rupees to the accused police constable Prashant in Vivek Tiwari shootout case

लखनऊ शूटआउट: आरोपी सिपाही प्रशांत को पांच करोड़ दिलाने की मुहिम चला रहे सहयोगी

सोशल मीडिया पर आरोपी सिपाही के लिए उसके सहयोगी मुहिम चला रहे हैं। फेसबुक पर रोहित पाल नाम के एक सिपाही ने प्रशांत चौधरी को पांच करोड़ रुपए देने की अपील की है। उसने प्रशांत की पत्नी राखी मलिक के...

लखनऊ, लाइव हिन्दुस्तान टीम Mon, 1 Oct 2018 11:54 AM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर आरोपी सिपाही के लिए उसके सहयोगी मुहिम चला रहे हैं। फेसबुक पर रोहित पाल नाम के एक सिपाही ने प्रशांत चौधरी को पांच करोड़ रुपए देने की अपील की है। उसने प्रशांत की पत्नी राखी मलिक के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर किए जाने का स्क्रीन शॉट भी साझा किया है।

उसका दावा है कि प्रशांत की पत्नी जो कि खुद सिपाही है उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। यदि आत्मरक्षा के लिए गोली नहीं चलाते तो गाड़ी सिपाही पर चढ़ा दी गई होती। रोहित पाल ने बाकी आरक्षियों से प्रशांत और दूसरे सिपाही संदीप राणा की मदद करने की अपील की है। उधर ट्विटर पर देवेन्द्र कुशवाहा नाम के सिपाही ने आरोपी प्रशांत के पक्ष में मुहिम चलाने का प्रयास किया। वैसे देवेन्द्र कुशवाहा अपने पहले ट्वीट में ही लोगों के गुस्से का शिकार हो कर ट्रोल हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें